3 idiot Scenes in Real Life : मरीज को बाइक पर बैठाकर सीधे अस्पताल के अन्दर घुस गया शख्स, नज़ारा देख लोग बोले ‘थ्री इडियट्स’- देखें विडियो...
3 idiot Scenes in Real Life: A man entered the hospital after taking the patient on a bike, seeing the scene people said 'Three idiots' - watch video... 3 idiot Scenes in Real Life : मरीज को बाइक पर बैठाकर सीधे अस्पताल के अन्दर घुस गया शख्स, नज़ारा देख लोग बोले ‘थ्री इडियट्स’- देखें विडियो...




3 idiot Scenes in Real Life :
नया भारत डेस्क : मध्य प्रदेश के सतना शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल में शनिवार को फिल्म 'थ्री इडियट्स' के एक सीन के जैसा दृश्य देखने को मिला. दरअसल, एक शख्स अपने बीमार दादाजी को बाइक पर बिठाकर सीधे अस्पताल के अंदर घुस जाता है और इमरजेंसी वार्ड तक पहुंच जाता है. ये वीडियो देख कर लोगों को ‘थ्री इडियट्स’ फिल्म की याद आ गई. (3 idiot Scenes in Real Life)
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स कैसे बाइक पर अपने दादाजी को बिठाए अस्पताल के अंदर घुसा हुआ है. बताया जा रहा है कि उसके दादाजी बेहोश हो गए थे, जिसके बाद आनन-फानन में वह उन्हें बाइक पर बिठाकर सीधे इमरजेंसी वार्ड के पास ही पहुंच गया. बाद में वह अपनी बाइक को अस्पताल के बाहर पार्क करके आया और दादाजी का इलाज कराने में जुट गया. ये नजारा देख कर हर कोई हैरान रह गया. (3 idiot Scenes in Real Life)
देखिए वीडियो-
Scene from the movie 3 Idiots? No!
— Shilpa (@shilpa_cn) February 11, 2024
MP: Man rides into hospital’s Emergency ward on bike with his unconscious Grandfather! ???? pic.twitter.com/c0BBx0rTWj
यूजर्स कह रहे हैं कि शख्स ‘थ्री इडियट्स’ से प्रेरित लग रहा है, तभी उसने बिना कुछ सोचे-समझे बाइक को सीधे अस्पताल के अंदर ही घुसा दिया, जहां मरीज का इलाज जल्दी शुरू हो सकता है. (3 idiot Scenes in Real Life)