Dogs Attacked Women : कुत्तों ने लगा दी महिलाओं की लंका, ऐसा दौड़ाया की स्कूटी हो गई कंट्रोल से बाहर, और कार में जा के टकरा गई, जिसके बाद हुआ कुछ ऐसा जिसे देख दिल दहल जायेगा आपका- देखें वीडियो...

Dogs Attacked Women: Dogs attacked women, ran in such a way that the scooty went out of control, and collided with the car, after which something happened which will shock your heart - watch the video... Dogs Attacked Women : कुत्तों ने लगा दी महिलाओं की लंका, ऐसा दौड़ाया की स्कूटी हो गई कंट्रोल से बाहर, और कार में जा के टकरा गई, जिसके बाद हुआ कुछ ऐसा जिसे देख दिल दहल जायेगा आपका- देखें वीडियो...

Dogs Attacked Women : कुत्तों ने लगा दी महिलाओं की लंका, ऐसा दौड़ाया की स्कूटी हो गई कंट्रोल से बाहर, और कार में जा के टकरा गई, जिसके बाद हुआ कुछ ऐसा जिसे देख दिल दहल जायेगा आपका- देखें वीडियो...
Dogs Attacked Women : कुत्तों ने लगा दी महिलाओं की लंका, ऐसा दौड़ाया की स्कूटी हो गई कंट्रोल से बाहर, और कार में जा के टकरा गई, जिसके बाद हुआ कुछ ऐसा जिसे देख दिल दहल जायेगा आपका- देखें वीडियो...

Dogs Attacked Women :

 

नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर कई तरह के वीडियो देखने को मिलते है, जिसमे से कुछ जो काफी डरा देने वाले होते हैं. इन्हें देखकर हर कोई सहम जाता है. ठीक इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्तों का झुंड स्कूटी सवार महिलाओं का पीछा करने लगता है. स्कूटी सवार महिलाएं गाड़ी को तेज रफ्तार से भगाने के चक्कर में सामने खड़ी कार में टक्कर मार बैठती हैं. इस हादसे में महिलाओं को काफी चोट लगी होगी ऐसा प्रतीत होता है. यह घटना ओडिशा की बताई जा रही है. वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल होने लगा है. (Dogs Attacked Women)

कुत्तों ने लगवा दी टक्कर

वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको नजर आएगा कि कुत्तों का एक झुंड स्कूटी सवार महिलाओं का पीछा करने लगता है. स्कूटी पर एक बच्चा समेच कुल तीन लोग बैठे हुए हैं. कु्त्तों से बचने के चक्कर में महिला स्कूटी की रफ्तार तेज कर देती है. लेकिन उसकी नजर सामने ना होकर कुत्तों पर ही टिकी रहती है. लिहाजा स्कूटी सामने खड़ी कार में तेजी से टकरा जाती है. टक्कर इतनी भीषण होती है कि महिलाएं उछलकर सड़क पर आ गिरती हैं. बच्चा भी गिर जाता है. (Dogs Attacked Women)

कार से टकरा गई स्कूटी-