Bride's farewell video: दोनों हाथ-पांव पकड़कर मायके वालों ने जबरन की दुल्हन की विदाई, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे आपनी हंसी...
Bride's farewell video: Holding both hands and feet, the parents forcibly bid farewell to the bride, you will not be able to stop watching the video... Bride's farewell video: दोनों हाथ-पांव पकड़कर मायके वालों ने जबरन की दुल्हन की विदाई, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे आपनी हंसी...




Bride's farewell video:
नया भारत डेस्क : ससुराल जाने से मना करने वाली दुल्हनें तो आपने बहुत देखी होंगी, लेकिन ऐसी 'ढीठ दुल्हन' अबतक नहीं देखी होगी. दरअसल सोशल मीडिया पर एक दुल्हन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दुल्हन ससुराल नहीं जाना चाहती है. और जोर-जोर से रोने लगती है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी संपन्न हो चुकी है और अब विदाई की बारी है. दुल्हन इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है और जोर-जोर से रोना शुरू कर देती है. दूर खड़ा दूल्हा उसकी हरकत को बस देखता रहता है. बाद में दुल्हन के घरवाले उसे जबरदस्ती उठाकर कार में बैठाते हैं तब जाकर विदाई संपन्न होती है.
यहां देखिए वीडियो :