CG- सुपर मार्केट में सांप VIDEO: महिला सामान उठाने गई तभी हुआ ये, अफरातफरी के बीच खाली कराया गया हॉल, रेस्क्यू ऑपरेशन के समय सांप ने लगाई छलांग, देखें वीडियो.....

Chhattisgarh Snake in Super Market Video, snake jumped during the rescue operation, watch video, Korba: आए दिन कोरबा जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सांपो से जुड़ी खबरें आते रहते हैं। इस बार कोरबा जिले के एक सुपर मार्केट में सांप निकलें से खलबली मच गई हैं। कोरबा जिले के रवि शंकर नगर के समीप ही सुपर मार्केट में उस समय खलबली मच गई जब ग्राहकों ने देखा की सामान के बीच में एक सांप छुप कर बैठा हैं। फिर क्या लोग डरे सहमे वहा से भाग खड़े हुए और सुपर मार्केट के संचालक को बताया जिसके बाद सुपर मार्केट के संचालक सुभम पांडे ने बिना देरी किए स्नेक रेस्क्यू टीम वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को इसकी जानकारी दी। देखें वीडियो....

CG- सुपर मार्केट में सांप VIDEO: महिला सामान उठाने गई तभी हुआ ये, अफरातफरी के बीच खाली कराया गया हॉल, रेस्क्यू ऑपरेशन के समय सांप ने लगाई छलांग, देखें वीडियो.....
CG- सुपर मार्केट में सांप VIDEO: महिला सामान उठाने गई तभी हुआ ये, अफरातफरी के बीच खाली कराया गया हॉल, रेस्क्यू ऑपरेशन के समय सांप ने लगाई छलांग, देखें वीडियो.....

Chhattisgarh Snake in Super Market Video, snake jumped during the rescue operation, watch video

Korba: आए दिन कोरबा जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सांपो से जुड़ी खबरें आते रहते हैं। इस बार कोरबा जिले के एक सुपर मार्केट में सांप निकलें से खलबली मच गई हैं। कोरबा जिले के रवि शंकर नगर के समीप ही सुपर मार्केट में उस समय खलबली मच गई जब ग्राहकों ने देखा की सामान के बीच में एक सांप छुप कर बैठा हैं। फिर क्या लोग डरे सहमे वहा से भाग खड़े हुए और सुपर मार्केट के संचालक को बताया जिसके बाद सुपर मार्केट के संचालक सुभम पांडे ने बिना देरी किए स्नेक रेस्क्यू टीम वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को इसकी जानकारी दी। देखें वीडियो....

जिसके फौरन बाद पहोंच कर रेस्क्यू चालू किया और सामान के बीच बैठे सांप को बाहर निकालने के लिए सामान को हटाया जा रहा था तभी सांप ने छलांग लगा दी और भागने का प्रयाश किया पर जितेन्द्र सारथी के चूसती फुर्ती के सामने भागने में असफल हुआ और सांप पकड़ा गया तब जितेन्द्र सारथी ने बताया यह 5 फीट का धमना सांप है जो की जहरीला नहीं होता पार इसकी लम्बाई के कारण अकसर लोग इसको देख कर डर जाते हैं।

फिर सांप को बोरी में सुरक्षित रखा गया तब जाकार सभी ने राहत महसूस किया और रेस्क्यू टीम धन्यवाद ज्ञापित किया। जितेन्द्र सारथी ने बताया धमना सांप बहुत ही फुर्तीला और तेज़ भागने वाला सांप हैं। इसी को घोड़ा पछाड़ भी कहा जाता हैं जो की इसकी तेज भागने को गति से यह नाम मिला हैं साथ ही लोगों को हर जगह सतर्क रहने को कहा गया हैं।