CG- स्कूल कोरोना BREAKING: 18 छात्राएं कोरोना संक्रमित... मचा हड़कंप... स्कूल में फैला संक्रमण... कैंपस में सभी को किया आइसोलेट... स्कूल बंद....
Chhattisgarh 18 Girl Students Found Corona Infected In School Jashpur Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़त देखने को मिल रहा है। जशपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में संक्रमण फैलने की खबर है। 18 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली है।




Chhattisgarh 18 Girl Students Found Corona Infected In School
Jashpur Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़त देखने को मिल रहा है। जशपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में संक्रमण फैलने की खबर है। 18 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली है। कुछ छात्राओं में सर्दी-जुखाम और बुखार के लक्षण थे।
इसके बाद सभी का टेस्ट कराया गया तो छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी को कैंपस में ही आइसोलेट किया गया है। साथ ही स्कूल को भी बंद कर दिया गया है। महादेवडांड़ गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ रहीं छात्राओं की तबीयत एक-एक कर खराब होने लगीं।
पहले तो स्कूल प्रबंधन को लगा कि साधारण मौसम का असर होगा, लेकिन जब अन्य छात्राएं भी चपेट में आईं तो शनिवार को सभी को कोरोना टेस्ट कराया गया। इसमें 18 छात्राएं संक्रमित मिली हैं। फिलहाल हॉस्टल वार्डन लक्ष्मी चौहान और डॉक्टर हीरा महिलाने की देखरेख में छात्राओं का उपचार जारी है।