Vivah Muhurat 2023: साल 2023 में खूब बजेगी शहनाई, तुरंत नोट कर लें शादी का शुभ मुहूर्त, खरमास के बाद इतने दिन बजेगी शहनाई...
Vivah Muhurat 2023: Shehnai will play a lot in the year 2023, immediately note the auspicious time of marriage, after Kharmas shehnai will play for so many days... Vivah Muhurat 2023: साल 2023 में खूब बजेगी शहनाई, तुरंत नोट कर लें शादी का शुभ मुहूर्त, खरमास के बाद इतने दिन बजेगी शहनाई...




Vivah Muhurat 2023 :
नया भारत डेस्क : इस साल मकर संक्रांति के दिन से खरमास का समापन हो गया और नव वर्ष में शुभ विवाह के कई मुहूर्त पड़ रहे हैं. परन्तु सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करने के साथ ही खरमास का माह शुरू हो गया है और खरमास के माह में शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. शादी नए भवन का निर्माण गृह प्रवेश इत्यादि शुभ कार्य करने से लोग खरमास के माह में बचते हैं. हालांकि खरमास का माह 15 मार्च से प्रारंभ होकर 14 अप्रैल तक रहेगा. तो दूसरी तरफ मई और जून, नवंबर और दिसंबर माह में मांगलिक कार्यक्रम के कई मुहूर्त भी हैं. इतना ही नहीं ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 2 मई से मांगलिक कार्यक्रम यानी की शादी और विवाह का शुभ मुहूर्त प्रारंभ हो जाएगा. (Vivah Muhurat 2023)
ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं की जब-जब सूर्य मीन राशि में प्रवेश करते तब खरमास लगता है. खरमास माह में खासकर शुभ कार्य नहीं किए जाते तो वहीं खरमास खत्म होने के बाद शुभ कार्य के शुभ मुहूर्त बनते हैं जो इस साल शादी ब्याह के कई मुहूर्त है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक बृहस्पति के पूर्व दिशा में उदय तथा हरीशयन दोष के पहले 30 दिन शादी का शुभ मुहूर्त बन रहा है. इतना ही नहीं मई माह में 16 दिन तो जून में 13 दिन विवाह के मुहूर्त बन रहे हैं. इसके अलावा नवंबर में 5 दिन तो दिसंबर में 11 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त है. (Vivah Muhurat 2023)
जानिए खरमास के बाद कितने हैं विवाह के शुभ मुहूर्त
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मई माह में 2, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 22, 26, 27, 29 और 31 मई तक शुभ मुहूर्त है तो वहीं जून माह में 6, 7, 11, 12, 13, 22, 23, 25, 26, 27, 28, 29 को शुभ मुहूर्त है. इसके अलावा नवंबर माह में 23, 24, 27, 28, 29 तो वहीं दिसंबर महीने में 1, 4, 5, 7, 9 ,11, 13, 14, 15, 16को शुभ मुहूर्त हैं. (Vivah Muhurat 2023)