Magarmach Ka Video: नदी में तैरते मगरमच्छ का Video बना रहा था ड्रोन, जानवर ने अचानक ही किया ऐसा काम जिसके बारे में कोई नहीं सोच सका - देखें वीडियो....
Video of Magarmach: The drone was making a video of a crocodile swimming in the river, the animal suddenly did such a thing that no one could think of - watch the video.... Magarmach Ka Video: नदी में तैरते मगरमच्छ का Video बना रहा था ड्रोन, जानवर ने अचानक ही किया ऐसा काम जिसके बारे में कोई नहीं सोच सका - देखें वीडियो....




Magarmach Ka Video :
नया भारत डेस्क : आपने एक कहावत तो जरूर सुनी होगी, पानी में रहकर मगर से बैर नहीं किया जाता. ये कहावत इसलिए सही है क्योंकि अगर कोई मगरमच्छ पानी के अंदर है, तो फिर उसे हरा पाना लगभग नामुमकिन होता है. मगरमच्छ पानी के साथ-साथ जमीन पर भी अपने शिकार को धर दबोचने में कामयाब रहता है. कई बार यह भी देखा गया है कि पानी में मगरमच्छ शेर या हाथी जैसे विशाल जानवरों से भी पंगा लेने में पीछा नहीं रहता है. सोशल मीडिया पर अभी मगरमच्छ से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि समुद्र तैरते मगरमच्छ का एक ड्रोन वीडियो बना रहा होता है, लेकिन कुछ ही पल बाद वो मगरमच्छ के रडार पर आ गया.
ड्रोन को मगरमच्छ ने लपका
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि समुद्र के ऊपर एक ड्रोन उड़ता दिखाई दे रहा है. वो लगातार मगरमच्छ पर निगरानी रखे हुए है. कभी वो उसके नजदीक जाता तो कभी उसकी पहुंच से खुद को दूर कर लेता. मगरमच्छ भी इस स्थिति को तुरंत भांप लेता है.
यहां देखिए वीडियो