Submerged Bike: पानी में डूबी हुई बाइक पर गर्लफ्रेंड' को बैठाकर दौड़ाई, जिसने भी देखा हंसी नही रोक पाई, देखे वायरल विडियो...
Submerged Bike: Ran a girlfriend on a bike submerged in water, whoever saw it could not stop laughing, watch the viral video... Submerged Bike: पानी में डूबी हुई बाइक पर गर्लफ्रेंड' को बैठाकर दौड़ाई, जिसने भी देखा हंसी नही रोक पाई, देखे वायरल विडियो...




Submerged Bike :
भारी बारिश के बाद पूरी की पूरी कॉलोनी पानी से लबालब है. सड़क पर कमर तक पानी भर हुआ है. ऐसे में अगर कोई बाइक लेकर निकले, वो भी लड़की को बैठाकर तो आपकी पहली प्रतिक्रिया क्या होगी. जाहिर-सी बात है कि आप दंग रह जाएंगे. क्योंकि, ऐसे रास्तों पर लोग शायद ही बाइक लेकर निकलते हैं. वायरल क्लिप में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा. अब इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि गर्लफ्रेंड के लिए लोग कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं. अच्छी बात ये रही कि बाइक बीच सड़क में नहीं रुकती है और दोनों आगे निकल जाते हैं.
वीडियो में देखिए, कमर तक पानी में लड़के ने दौड़ा दी बाइक