Elephant and Lion Fight: हाथी को अकेला पाकर, आ गई शेरो की फ़ौज, फिर जो हुआ, नज़ारा देख दहल जायेगा दिल- देखें विडियो...
Elephant and Lion Fight: Finding the elephant alone, the army of lions came, what happened next, the sight will shock your heart - watch the video... Elephant and Lion Fight: हाथी को अकेला पाकर, आ गई शेरो की फ़ौज, फिर जो हुआ, नज़ारा देख दहल जायेगा दिल- देखें विडियो...




Hathi Aur Sher Ki Ladai:
नया भारत डेस्क : शेर जहां हमेशा अटैक करने के मूड में ही रहता है तो हाथी आमतौर पर शांत होते हैं. मगर एक बार उन्हें गुस्सा आ जाए तो कोई भी जानवर उनके सामने टिक नहीं पाता है. आमतौर पर शेर भी हाथी से दूरी ही बनाए रहते हैं मगर इस बार सीन कुछ अलगी ही तरह का दिखा. अकेले हाथी पर शेरों का दल टूट पड़ा और जगह-जगह से उसे नोंचने लगा. हाथी ने बचने की भरपूर कोशिश की मगर शेरों का दल उसे छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा था. दोनों की लड़ाई से जुड़ा यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (Elephant and Lion Fight)
हाथी और शेर में छिड़ी लड़ाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि जंगल में एक छोटा हाथी टहल रहा होता है तभी खूंखार शेरों की नजर उस पर पड़ गई. देखते ही देखते सभी शेरों ने प्लान बनाया और हाथी पर चढ़ाई कर दी. हाथी को शेरों ने पहले चारों ओर से घेरा और काटना शुरू कर दिया. अकेला हाथी सबसे भिड़ता रहा मगर अंत में उसकी हिम्मत जवाब दे गई. शेरों ने हाथी को मार गिराया. हाथी पर अटैक की खबर कुछ ही देर में उसके दल को भी लग गई. हाथियों का एक दल शेरों पर चढ़ाई के लिए भागता हुआ मौके पर आता दिख रहा है. (Elephant and Lion Fight)
देखें वीडियो-