RCB Team Promotion : ऋषभ शेट्टी ने नये अंदाज में किया RCB टीम का प्रमोशन, नज़ारा देख उठने लगे ये कयास, देखें विडियो...

RCB Team Promotion: Rishabh Shetty promoted RCB team in a new style, speculations started to arise after seeing the scene, watch the video... RCB Team Promotion : ऋषभ शेट्टी ने नये अंदाज में किया RCB टीम का प्रमोशन, नज़ारा देख उठने लगे ये कयास, देखें विडियो...

RCB Team Promotion : ऋषभ शेट्टी ने नये अंदाज में किया RCB टीम का प्रमोशन, नज़ारा देख उठने लगे ये कयास, देखें विडियो...
RCB Team Promotion : ऋषभ शेट्टी ने नये अंदाज में किया RCB टीम का प्रमोशन, नज़ारा देख उठने लगे ये कयास, देखें विडियो...

RCB Team Promotion :

 

नया भारत डेस्क : 'कांतारा' फेम साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की एक्टिंग की खूब चर्चा रहती है। वो जल्द ही 'कांतारा 2' लेकर आने वाले हैं, जिससे दर्शकों का खूब मनोरंजन होगा। इसी बीच एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ऋषभ शेट्टी एक दो नहीं बल्की तीन भैसों के साथ नजर आ रहे हैं। उनका अवतार बिल्कुल देसी है। तीनों भैसों के साथ उनके नजर आने की खास वजह है। अब ये क्या है और उन्होंने ऐसा वीडियो क्यों बनाया, ये बताते हैं। (RCB Team Promotion)

RCB के सपोर्ट में ऋषभ शेट्टी

दरअसल, 'कांतारा' मूवी फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी लंबे समय से आरसीबी (RCB) को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। इस बार भी ऋषभ शेट्टी विराट कोहली की आईपीएल टीम के समर्थन में आगे आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने आरसीबी का एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऋषभ ‘कांतारा' अंदाज में दिखाई दे रहे हैं।हालांकि इस वीडियो के जरिए ऋषभ शेट्टी ने टीम के नाम बदलने को लेकर भी हिंट दिया है, जो अब चर्चा का कारण बन गया है। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि तीन भैंसों पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम लिखा हुआ दिख रहा है। (RCB Team Promotion)

इसके बाद जिस भैंस पर बैंगलोर लिखा हुआ है उसे वीडियो से हटा दिया जाता है। इसके बाद  ऋषभ शेट्टी वीडियो में ये बोलते हुए नजर आते है कि, समझ गए।' अब इस वीडियो के सामने आने के बाद से हर तरफ यही चर्चा हो रही है कि हो सकता है के आईपीएल के नए सीजन से पहले टीम के नाम में फेरबदल किया जा सकता है। हालांकि अब तक इसे लेकर आरसीबी की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है। (RCB Team Promotion)

देखें विडियो-