Shocking Viral Video: पलभर में शख्स की दो बार बची जान, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे...

Shocking Viral Video: A person's life was saved twice in a moment, you will get goosebumps... Shocking Viral Video: पलभर में शख्स की दो बार बची जान, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे...

Shocking Viral Video: पलभर में शख्स की दो बार बची जान, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे...
Shocking Viral Video: पलभर में शख्स की दो बार बची जान, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे...

Shocking Viral Video :

 

नया भारत डेस्क : आपने वह कहावत जरूर सुनी होगी कि 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय।' इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जीवन का कोई भरोसा नहीं होता. कहीं भी, किसी भी तरीके से लोगों की मौत हो सकती है, जिसका पता उन्हें खुद नहीं होता. आपने देखा होगा कि कई बार लोग चलते-चलते ही अचानक मौत के मुंह में समा जाते हैं. इसके अलावा ऐसा भी कई बार होता है कि चाहे कितना भी गंभीर हादसा हो, लेकिन जिसकी मौत नहीं लिखी होती है, वो एकदम सुरक्षित बच निकलता है. उसे एक खरोंच तक नहीं आती. इसे कुछ लोग चमत्कार भी मानते हैं, क्योंकि जिन हादसों में किसी के बचने की उम्मीद ही नहीं होती, उसमें भी लोग बच निकलते हैं. सोशल मीडिया पर आजकल इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.

इस वीडियो में 10 सेकंड के अंदर एक शख्स की जान एक नहीं बल्कि दो बार बाल-बाल बच जाती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स किस तरह तेज फव्वारे वाली पाइप से पहले दीवार को धोता है और फिर फर्श पर पानी मारने लगता है. इस दौरान पानी मारते-मारते वह जैसे ही थोड़ा पीछे जाता है, एक तेज रफ्तार कार ठीक उसके बगल से गुजरती हुई दीवार से टकरा जाती है. अचानक हुए इस हादसे को देख वह डर से कांप जाता है 

देखिए पलभर में कैसे शख्स की दो बार बची जान