Party In The Pond : टाइगर करते दिखे तालाब में पूल पार्टी, विडियो देख लोगो ने कहा "ये अगले जंग से पहले का आराम है.’ देखे विडियो...
Party In The Pond: Tiger was seen doing a pool party in the pond, watching the video, people said, "This is the rest before the next battle.' Watch the video... Party In The Pond : टाइगर करते दिखे तालाब में पूल पार्टी, विडियो देख लोगो ने कहा "ये अगले जंग से पहले का आराम है.’ देखे विडियो...




Party In The Pond :
इंटरनेट की दुनिया में जानवरों से जुड़े वीडियोज यूजर्स द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं. खासकर बात बाघ की जाए तो इसकी बात ही अलग है. लेकिन अब जो वीडियो वायरल हो रहा है वो थोड़ा अलग क्योंकि यहां बाघों के एक समूह को तालाब में आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक तालाब में चार बाघ मजे से बैठे होते हैं, इनमें एक बाघ बैठने के लिए एक अच्छी जगह की तलाश कर रहा होता है. फिर वह एक पत्थर पर अपने पंजे रखकर तालाब के बीचोंबीच बैठ जाता है. ऐसा लगता है कि चारों शिकार की भागदौड़ से काफी ज्यादा थक गए हैं. इस वीडियो को भारतीय वन अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है.
यहां देखिए वीडियो