Premi Premika Ka Video: प्रेमी ने प्रेमिका को ऐसे रोमांटिक अंदाज में किया प्रपोज की रो पड़ी प्रेमिका - देखे ये वायरल विडियो...
Premi Premika Ka Video: Boyfriend proposed to his girlfriend in such a romantic way that her girlfriend cried - watch this viral video... Premi Premika Ka Video: प्रेमी ने प्रेमिका को ऐसे रोमांटिक अंदाज में किया प्रपोज की रो पड़ी प्रेमिका - देखे ये वायरल विडियो...




Premi Premika Ka Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर सैकड़ों वीडियो रोजाना अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ चौंकाते हैं तो कुछ देखते ही दिल जीत लेते हैं. ऐसे वीडियोज को बार-बार देखने का मन करता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है. यह वीडियो एक प्रेमी-प्रेमिका से जुड़ा है. इसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका के लिए सरप्राइज प्लान करता है. वो रिंग लेकर उसे प्रपोज करने पहुंच जाता है मगर इस बात की जरा भी भनक प्रेमिका को नहीं लगने देता है. (Premi Premika Viral Video)
प्रेमी के सरप्राइज ने किया इमोशनल
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक प्रेमी-प्रेमिका कहीं घूमने गए हुए हैं. आस-पास के नजारे को प्रेमिका अपने मोबाइल में कैद करने में व्यस्त हो जाती है. दूसरी ओर प्रेमी अपने सरप्राइज से उसे चौंकाने में जुट जाता है. वो हाथों में रिंग लिए प्रेमिका के पीछे छिप जाता है. जैसे ही वो लडकी की नजर उस पर पड़ती है बिल्कुल दंग रह जाती है. (Premi Premika Viral Video)
यहां देखिए वीडियो