Nagin Dance Video: शख्स ने जमीन पर लेटकर दिखाया ऐसा नागिन डांस, नज़ारा ऐसा कभी नहीं देखा होगा आपने- देखें मजेदार वीडियो...

Nagin Dance Video: The person showed such a serpent dance while lying on the ground, you would have never seen such a sight - watch the funny video... Video Nagin Dance Video: शख्स ने जमीन पर लेटकर दिखाया ऐसा नागिन डांस, नज़ारा ऐसा कभी नहीं देखा होगा आपने- देखें मजेदार वीडियो...

Nagin Dance Video: शख्स ने जमीन पर लेटकर दिखाया ऐसा नागिन डांस, नज़ारा ऐसा कभी नहीं देखा होगा आपने- देखें मजेदार वीडियो...
Nagin Dance Video: शख्स ने जमीन पर लेटकर दिखाया ऐसा नागिन डांस, नज़ारा ऐसा कभी नहीं देखा होगा आपने- देखें मजेदार वीडियो...

Nagin Dance Video: 

 

नया भारत डेस्क : शादी-ब्याह के मौके पर डीजे बजे और नागिन डांस देखने को ना मिले, ऐसा शायद ही देखा गया होगा. सोशल मीडिया में भी ऐसे वीडियो की भरमार है जब विवाह में लोगों ने नागिन डांस से खूम महफिल लूटी. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो इससे अलग है. वीडियो एक ऐसे शख्स से जुड़ा है जिसे घर में नागिन डांस करने का भूत सवार हो गया. फिर क्या था शख्स ने नागिन बीन का म्यूजिक ऑन किया और डांस करने लगा. मगर इस दौरान उसने जो स्टेप कर दिखाए सचमुच खूब हंसाएंगे. (Nagin Dance Video)

शख्स ने किया नागिन डांस

शख्स के नागिन डांस का ये वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने घर में नागिन की बीन बजाई और खुद ही में ही खो गया. बीन की धुन कान में आते ही शख्स तुरंत जमीन पर लेट गया. मानो खुद को वो सचमुच नागिन समझ रहा है. (Nagin Dance Video)

नागिन बना गया शख्स-