Girl Dance Viral News: लड़की ने अपने डांस से इन्टरनेट पर कांट दिए धर्राटे, दिखाए ऐसे कमाल के मूव्स, देखते ही रह गये लोग- यहाँ देखें वीडियो...
Girl Dance Viral News: The girl rocked the internet with her dance, showed such amazing moves, people were left watching - watch the video here... Girl Dance Viral News: लड़की ने अपने डांस से इन्टरनेट पर कांट दिए धर्राटे, दिखाए ऐसे कमाल के मूव्स, देखते ही रह गये लोग- यहाँ देखें वीडियो...




Girl Dance Viral News :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कभी बच्चों के डांस वीडियो तो कभी बुजुर्गों के डांस वीडियो आए दिन वायरल होते हैं. अभी एक लड़की का वीडियो खूब ध्यान खींच रहा है. इसमें देख सकते हैं कि लड़की छत पर जाती है और मोबाइल कैमरा ऑन कर लेती है. फिर गाना बजाकर ऐसा डांस करती है, जिसे देख हर कोई इंप्रेस हो गया. वीडियो खूब वायरल हो रहा है. (Girl Dance Viral News)
कजरारे सॉन्ग पर किया डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि लड़की डांस के लिए छत पर जाती है. पहले वो मोबाइल को सेट करती हैं और फिर ‘कजरारे’ गाना बजाकर डांस शुरू कर देती है. शुरुआत में ऐसा लगता है मानो लड़की डांस नहीं कर पाएगी. लेकिन कुछ ही देर में वो बीट पकड़ लेती है और धमाकेदार डांस करने लगती है. (Girl Dance Viral News)
यहां देखिए डांस का वीडियो-