Business Mind Viral Video: लड़के ने अनुभवी दुकानदार के उड़ायें होश, बिसनेस का तरीका देख रह जायेंगे दंग, देखें विडियो...
Business Mind Viral Video: The boy shocked the experienced shopkeeper, you will be stunned to see his business style, watch the video... Business Mind Viral Video: लड़के ने अनुभवी दुकानदार के उड़ायें होश, बिसनेस का तरीका देख रह जायेंगे दंग, देखें विडियो...




Business Mind Viral Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर अभी ऐसा वीडियो सामने आया है, जो बिजनेस से जुड़ा है. इसमें एक छोटा बच्चा अनुभवी दुकानदार को बिजनेस में मात देता नजर आ रहा है. इसके तगड़े ट्रिक से दुकानदार हर बार गच्चा खाता दिख रहा है. इसका वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ तेजी से वायरल हो गया. इस पर नेटिजन्स जमकर रिएक्शन भी देते दिख रहे हैं. (Business Mind Viral Video)
लड़के ने दिखाया स्मार्ट वर्क
ध्यान खींच रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो दुकानदार तरबूज बेच रहे होते हैं. एक छोटा लड़का अपनी अलग दुकान लगा रखा है. साथ उसके बगल में एक अनुभवी दुकानदार भी नजर आ रहा है. लड़का जहां तरबूज को 15 रुपये में बेच रहा है तो वहीं अनुभवी दुकानदार तरबूज को 20 रुपये में बेच रहा है. दोनों के तरबूज में रेट का अंतर देख लड़के की दुकान से तरबूज खरीद रहे हैं. ऐसा होता देख अनुभनी दुकानदार ने अपने तरबूज का रेट 10 रुपये कर दिया. (Business Mind Viral Video)
यहां देखिए वीडियो को-