फिल्म देखते-देखते मौत: थिएटर में 'Avatar 2' देख रहे दर्शक को आया हार्ट अटैक, दिल का दौरा पड़ने से चली गई जान.....

डेस्क। हॉलीवुड फिल्म अवतार 2 देखते समय दर्शक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. हॉलीवुड फिल्म अवतार-2 देखने गए युवक को थियेटर में हार्ट अटैक आ गया. फिर युवक की जान चली गई. आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले के पेद्दापुरम शहर का मामला है. 

फिल्म देखते-देखते मौत: थिएटर में 'Avatar 2' देख रहे दर्शक को आया हार्ट अटैक, दिल का दौरा पड़ने से चली गई जान.....
फिल्म देखते-देखते मौत: थिएटर में 'Avatar 2' देख रहे दर्शक को आया हार्ट अटैक, दिल का दौरा पड़ने से चली गई जान.....

Death During Watching Avatar 2 Movie

 

डेस्क। हॉलीवुड फिल्म अवतार 2 देखते समय दर्शक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. हॉलीवुड फिल्म अवतार-2 देखने गए युवक को थियेटर में हार्ट अटैक आ गया. फिर युवक की जान चली गई. आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले के पेद्दापुरम शहर का मामला है. 

 

लक्ष्मीरेड्डी श्रीनू अपने भाई राजू के साथ पेद्दापुरम में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म अवतार 2 देखने गए थे. श्रीनू को फिल्म के बीच में हार्ट अटैक आ गया. उसके छोटे भाई राजू उसे तुरंत पेद्दापुरम सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लक्ष्मीरेड्डी श्रीनू के परिवार में एक बेटी और एक बेटा है.