Snake Viral Video: जहरीले सांप को हाथो में लेकर चूमने लगा शख्स, लेकिन सांप ने किया ऐसा पलटवार, आ गई नानी याद, देखें विडियो...
Snake Viral Video: A person took a poisonous snake in his hands and started kissing it, but the snake retaliated like this, I remembered my grandmother, watch the video... Snake Viral Video: जहरीले सांप को हाथो में लेकर चूमने लगा शख्स, लेकिन सांप ने किया ऐसा पलटवार, आ गई नानी याद, देखें विडियो...




Snake Viral Video :
नया भारत डेस्क : ज्यादातर लोगों की चाहत ये भी रहती है कि जिंदगी में उनका पाला सापों से ना पड़े. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग कभी उनकी पूंछ पकड़कर खिलवाड़ करते नजर आते हैं तो कभी उनको चूमना शुरू कर देते हैं. इस प्रक्रिया में कई बार ऐसे लोगों को लेने के देने पड़ जाते हैं. इसी तरह का एक वीडियो अभी तेजी से वायरल हो रहा है इसमें एक शख्स सांप के साथ मस्ती कर रहा है लेकिन जो हुआ जिंदगी में कभी भूल नहीं पाएगा. (Snake Viral Video)
सांप से खिलवाड़ पड़ा महंगा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह एक शख्स जहरीले सांप को पकड़कर बैठा है. उसके आस-पास कई लोग भी मौजूद हैं. देखते ही देखते उसने सांप को चूमना शुरू कर दिया. मालूम होता है कि वो लोगों ये दिखाने की कोशिश कर रहा है कि वो सांप से डरता नहीं है और वो उसके साथ कुछ भी खिलवाड़ कर सकता है. मगर सांप को उसकी ये बात पसंद नहीं आई. शख्स ने जैसे ही उसे चूमने की कोशिश की उसने पलटवार कर दिया. उसने शख्स के होंठ पर ही काट लिया. (Snake Viral Video)
एक्स पर देखें वीडियो-
— Fck Around N Find Out (@FAFO_TV) March 27, 2024