360 Degree Aashirvad Video : नई दुल्हन ने 360 डिग्री में लिया सासु मां का आर्शीवाद, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO...
360 Degree Aashirvad Video: New bride took mother-in-law's blessings in 360 degree, VIDEO went viral on social media... 360 Degree Aashirvad Video : नई दुल्हन ने 360 डिग्री में लिया सासु मां का आर्शीवाद, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO...




360 Degree Aashirvad Video :
नया भारत डेस्क : अब हर कोई अपनी शादी को स्पेशल बनाने में लगा हुआ है. कपल हर वो कोशिश करता है, जिससे उसकी शादी हमेशा के लिए यादगार बन जाए. वैसे कई बार लोग चीजों को स्पेशल बनाने के चक्कर में चीजों को बिगाड़ देते हैं और यही वीडियोज जब इंटरनेट पर आता है, तो वो तेजी से वायरल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. (360 Degree Aashirvad Video)
आज के समय में शादी, बारात हो या कोई पार्टी इन सभी जगहों पर सेल्फी पोडियम (Selfie Podium) बहुत ट्रेंड में देखने को मिलता है, वो इस वजह से क्योंकि इस सेल्फी पोडियम में 360 डिग्री एंगल से सेल्फी वीडियो बनता है. (360 Degree Aashirvad Video)
यहां देखिए वीडियो :