Viral VIDEO: बड़ी-सी चट्टान चलती गाड़ी पर ऐसी आ गिरी कि गाड़ी के उड़ ही गये परखच्चे, रोंगटे खड़े कर देगाये VIDEO

Viral VIDEO: A huge rock fell on a moving vehicle in such a way that the vehicle was blown apart, this video will give you goosebumps. Viral VIDEO: बड़ी-सी चट्टान चलती गाड़ी पर ऐसी आ गिरी कि गाड़ी के उड़ ही गये परखच्चे, रोंगटे खड़े कर देगाये VIDEO

Viral VIDEO: बड़ी-सी चट्टान चलती गाड़ी पर ऐसी आ गिरी कि गाड़ी के उड़ ही गये परखच्चे, रोंगटे खड़े कर देगाये VIDEO
Viral VIDEO: बड़ी-सी चट्टान चलती गाड़ी पर ऐसी आ गिरी कि गाड़ी के उड़ ही गये परखच्चे, रोंगटे खड़े कर देगाये VIDEO

 Viral VIDEO :  

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर एक डैशकैम फुटेज वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. हुआ यूं कि दो ट्रक जब पहाड़ी रास्ते से होकर गुजर रहे थे कि तभी एक बड़ी-सी चट्टान चलती गाड़ी पर आ गिरती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि चट्टान से टकराते ही ट्रक के परखच्चे उड़ जाते हैं. हालांकि, इस भयावह हादसे में सभी लोग चमत्कारिक रूप से बच निकलते हैं. दिल दहला देने वाली यह घटना पेरू की है. (Viral VIDEO)

वायरल डैशकैम फुटेज में आप देख सकते हैं कि एक कार के आकार का पत्थर सीधे ट्रक के ऊपर आ गिरता है. इसके बाद ट्रक के परखच्चे उड़ जाते हैं और गाड़ी हवा में उछल जाती है. (Viral VIDEO)

यहां देखें वीडियो -