Best Bike Under 1.5 Lakh: भारत में सबसे अच्छी बाइक, जानिए कौन-कौन सी बाइक है 2024 1.5 lakh के अंदर...
Best Bike Under 1.5 Lakh: Best bike in India, know which are the bikes under 1.5 lakh in 2024... Best Bike Under 1.5 Lakh: भारत में सबसे अच्छी बाइक, जानिए कौन-कौन सी बाइक है 2024 1.5 lakh के अंदर...




Renault 5 Electric Car :
नया भारत डेस्क : इन दिनों पूरे देश में सिर्फ टाटा कंपनी की गाड़ियों की जबरदस्त बिक्री और बात हो रही है. टाटा के फीचर्स और मजबूती ने सभी को हैरान कर दिया है. हाल ही में मार्केट में Renault 5 Electric Car उतारी जा रही है. जो टाटा की सभी इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस गाडी के फीचर्स और मजबूती में खास ध्यान दिया गया है. गाड़ी मार्केट में आ रही है वो अभी तक की सभी इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों को टक्कर देने वाली है. (Renault 5 Electric Car)
Renault 5 इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी की मार्केट में धूम
रेनो ने अपनी मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक कार Renault R5 को जेनेवा मोटर शो में अनवील कर दिया है. साल के बीचोबीच इस गाडी को मार्केट में लांच कर दिया जायेगा। मना जा रहा है की ये गाडी टाटा के रिकॉर्ड तोड़ सकती है. ये कार 52 kwh बैटरी कैपिसिटी के साथ आएगी और सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. यही नहीं कम्पनी के मुताबिक ये कार बायडायरेक्शनल चार्जिंग के साथ आएगी तो मालिक के पास ग्रिड को बैटरी वापस करने का ऑप्शन रहेगा. (Renault 5 Electric Car)
Renault 5 इलेक्ट्रॉनिक कार में ये होगा खास
Renault 5 इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी को अब जल्द ही मार्केट में लॉन्च करने की खबर दी गई है जो की काफी जबरदस्त होने वाली है वही बताया जा रहा है की इस गाड़ी में आपको वो ऐसे फीचर्स देखने को मिलने वाले है. इस कार में V2L यानी व्हीकल टू लोड चार्ज का सपोर्ट मिलेगा. साथ ही इस कार का वजन 1500 किलो से कम हो सकता है. (Renault 5 Electric Car)