VIDEO: 3 साल की मासूम ने बाबा महाकाल के सामने किया शिव तांडव स्तोत्र का पाठ, वीडियो वायरल...
VIDEO: 3-year-old innocent recited Shiv Tandav Stotra in front of Baba Mahakal, video went viral... VIDEO: 3 साल की मासूम ने बाबा महाकाल के सामने किया शिव तांडव स्तोत्र का पाठ, वीडियो वायरल...




VIRAL VIDEO:
सोशल मीडिया पर एक नन्ही सी बच्ची का वीडियो छाया हुआ है, जहां बच्ची महाकाल मंदिर में शिव तांडव स्त्रोत गाया. उस नन्ही सी बालिका की उम्र अभी सिर्फ साड़े तीन वर्ष है लेकिन इतनी कम उम्र में ही इस बालिका ने न सिर्फ शिव तांडव स्त्रोत बल्कि महिषासुर मर्दिनी के मंत्रो को कंठस्थ कर लिया है जिन्हे याद करना बड़े बड़ो के बस की बात नही है. यह बालिका भगवान के पूजन अर्चन के साथ ही नहाते समय और खेलते समय गुनगुनाती नजर आती है.
उज्जैन के पानदरीबा क्षेत्र में रहने वाली एकादशी शर्मा की उम्र वैसे तो काफी कम है लेकिन छोटी सी उम्र मे ही जिस तरीके से एकादशी शिवतांडव स्त्रोत व महिषासुर मर्दिनी के मंत्रों का जाप करती है तो हर कोई आश्चर्यचकित रह जाता है. एकादशी की माताजी श्रीमती समीक्षा शर्मा बताती है कि एकादशी में यह संस्कार उसके दादाजी विजयशंकर शर्मा जी के माध्यम से आए हैं क्योंकि श्री शर्मा प्रतिदिन भगवान का पूजन अर्चन मंत्रोच्चार के साथ करते हैं जिससे एकादशी उन्हें देखकर मंत्रोच्चार तो सीखी ही साथ ही उसकी रूचि पूजन पाठ में भी बढ़ गई.
नाना परिवार भी है शिव भक्त
बताया जाता है कि एकादशी को अपने पिता के यहां पर ही नहीं बल्कि नानाजी दिनेश गुरु के निवास पर भी धर्म के ही संस्कार मिले क्योंकि दिनेश गुरु भी महाकाल मंदिर के पुजारी हैं और उनके निवास पर भी भगवान शिव का मंदिर बना हुआ है. जब एकादशी नाना जी के परिवार से मिलने जाती है तब यहां भी उसे शिव तांडव स्त्रोत के साथ ही भगवान की पूजा अर्चना और मंत्र जाप देखने को मिलते हैं.
उत्साह के साथ सीखती है पूजन व मंत्र
समीक्षा शर्मा बताती है कि एकादशी की पूजन पाठ और मंत्र सीखने के प्रति इतनी अधिक रूचि हो चुकी है कि उसे जो भी सिखाया जाता है वह उसे उत्साह के साथ सिखती है. प्रतिदिन भगवान शिव को जल चढ़ाना, उनकी आरती पूजन मे शामिल होना और प्रत्येक एकादशी पर बाबा महाकाल के दर्शन करना उसके नियमों मे शामिल है.