Viral Video: लता मंगेशकर के गाने पर पाकिस्तानी लड़की ने जमकर किया डांस, आस-पास की पब्लिक रह गई दंग...
Viral Video: Pakistani girl danced fiercely on Lata Mangeshkar's song, nearby public was stunned... Viral Video: लता मंगेशकर के गाने पर पाकिस्तानी लड़की ने जमकर किया डांस, आस-पास की पब्लिक रह गई दंग...




Pakistani Girl Dance Video :
नया भारत डेस्क : कहते हैं कि संगीत की कोई सीमा नहीं होती. उसे कोई रोक नहीं सकता. वो तो सात समंदर पार भी जा सकती है और लोगों को अपना दीवाना बना सकती है. जैसे भारत और पाकिस्तान के खट्टे-मीठे रिश्ते से तो आप वाकिफ होंगे. इन दिनों इंटरनेट पर एक पाकिस्तानी लड़की का डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जो की लता मंगेशकर के गाने 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' (Mera Dil Ye Pukare Aaja) में डांस कर रही है। सोशल मीडिया कब किसी को रातों-रातों फेमस कर दे इस बात का अंदाजा अपनी सहेली की शादी में डांस कर रही पाकिस्तानी लड़की को जरा भी नहीं रहा होगा कि उनके डांस मूव उन्हें कितना पॉपुलर बना देंगे।
कौन है वायरल पाकिस्तानी गर्ल?
सोशल मीडिया में हरी ड्रेस पहनकर स्वर्गीय लता मंगेशकर के गानें जो की उन्होंने 1954 में गाया था। 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' में डांस करने वाली लड़की का नाम आयशा (Ayesha) है। और उनकी उम्र 18 वर्ष की है।
देखे ये वीडियो :