Urfi Javed Viral News : उर्फी जावेद के नये लुक ने सबको डराया, नज़ारा देख बिल्ली भी भाग निकली- देखें तस्वीरें और विडियो...

Urfi Javed Viral News: Urfi Javed's new look scared everyone, even the cat ran away after seeing the sight - see pictures and video... Urfi Javed Viral News : उर्फी जावेद के नये लुक ने सबको डराया, नज़ारा देख बिल्ली भी भाग निकली- देखें तस्वीरें और विडियो...

Urfi Javed Viral News : उर्फी जावेद के नये लुक ने सबको डराया, नज़ारा देख बिल्ली भी भाग निकली- देखें तस्वीरें और विडियो...
Urfi Javed Viral News : उर्फी जावेद के नये लुक ने सबको डराया, नज़ारा देख बिल्ली भी भाग निकली- देखें तस्वीरें और विडियो...

Urfi Javed New Look: 

 

नया भारत डेस्क : लुक्स के मामले में उर्फी बड़े-बड़े बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों को भी टक्कर दे देती हैं। इसी बीच अब उनका नया अवतार सामने आ गया है। इस बार उर्फी जावेद ने कुछ ऐसा पहना है जिसे देखने के बाद ट्रोलर्स तो क्या जानवरों की भी रूह कांप उठी है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि एक्ट्रेस की लेटेस्ट वीडियो में देखने को मिल रहा है। (Urfi Javed New Look)

उर्फी के पेट से निकला हाथ

दरअसल, कुछ देर पहले उर्फी ने अपनी कुछ नई तस्वीर और वीडियोज अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर कर दी हैं। इस बार उनका आउटफिट काफी हटके है। उन्हें देखकर आप भी डर जाएंगे क्योंकि अब उनके पेट में से हाथ निकल आया है। अब उर्फी तीन हाथों के साथ लोगों को चौंकाते हुए नजर आ रही हैं। उनकी ड्रेस अब डिज़ाइनर ने कुछ ऐसे तैयार की है जिसे देखकर यूजर्स भी मज़े लेते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें, उर्फी जब ते तीसरा हाथ लेकट अपनी बिल्ली के पास गई तो वो भी डर कर उनसे दूर भागने लगी। (Urfi Javed New Look)

यहाँ देखें विडियो-