Bride's Viral News: दुल्हन ने विदाई के समय कर दी ऐसी हरकत, कहा- 'ओ मम्मी जल्दी बुला लियो...', नज़ारा देख आसपास खड़े लोग भी रह गये हैरान, देखें वीडियो...
Bride's Viral News: The bride did such an act at the time of farewell, said- 'O mother, call me soon...', people standing around were also surprised to see the scene, watch the video... Bride's Viral News: दुल्हन ने विदाई के समय कर दी ऐसी हरकत, कहा- 'ओ मम्मी जल्दी बुला लियो...', नज़ारा देख आसपास खड़े लोग भी रह गये हैरान, देखें वीडियो...




Bride's Viral News :
नया भारत डेस्क : अपनी बिदाई के समय दुल्हन मां-बाप से रोते हुए जो कुछ कहती है, शायद ही पहले कभी देखा होगा. वीडियो कुछ ही समय में हजारों की तादाद में लाइक और व्यूज बटोर चुका है. (Bride's Viral News)
बुरी तरह रोने लगी दुल्हन
कुछ सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि विवाह से जुड़ी सारी रस्में पूरी हो चुकी हैं. अब दुल्हन की बिदाई का समय आता है. इधर दूल्हा भी कार में जा बैठता है, मगर दुल्हन घर से निकलकर बाहर नहीं आती. फ्रेम के अगले हिस्से में देखेंगे कि तभी दुल्हन की रोती हुई आवाज सुनाई देती है और उसे कोई शख्स गोद में उठाकर ला रहा है. इधर जैसे-जैसे घर छूटता जाता है दुल्हन की रोनी की आवाज बढ़ती जाती है. (Bride's Viral News)
मम्मी जल्दी बुला लियो
हालांकि इस दौरान वो अपने माता-पिता से जो बातें कहती हैं देखकर दुख भी होता है और हंसी भी आती है. दरअसल दुल्हन को जब कार की तरफ ले जाया जाता है तो वो रोते हुए अपनी मां को आवाज देती हैं और विनती करती है कि उसे जल्द ही घर बुला लिया जाए. वीडियो में दुल्हन को कहते सुना जा सकता है, ‘ओ मम्मी…ओ मम्मी जल्दी बुला लियो.’ अगले फ्रेम में देख सकते हैं कि दुल्हन रोते हुए फिर अपने पिता को आवाज देती है. (Bride's Viral News)
इंस्टाग्राम पर छाया वीडियो-