Viral Video: अचानक आकर कोमोडो ड्रैगन ने ले ली बकरी की जान, बकरी को जिंदा निगला...जिसे देख कर उड़े सभी के होश...देखें ये वीडियो...
Viral Video: Komodo dragon suddenly took the goat's life, swallowed the goat alive... Seeing this, everyone's senses flew away...Watch this video...




komodo-dragon Viral Video :
नया भारत डेस्क : एनिमल से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर हमेशा ही सुर्खियां बटोरते हैं. कभी जानवरों का फनी अंदाज तो कभी खतरनाक अंदाज में किया गया हमला इन वीडियो में अकसर हमें देखने को मिलता है. सोशल मीडिया पर फिर के एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि बकरा किसी खुले स्थान पर आराम फरमा रहा है कि तभी चुपके से ड्रैगन उसके करीब पहुंचा. बकरा कुछ कर पाता है कि ड्रैगन ने एक झटके में ही उसका मुंह दबोच लिया और सेकंडों के भीतर उसे निगल गया. आखिर में जो कुछ हुआ सबसे ज्यादा खतरनाक है.
यहां देखिए वीडियो :