Dance VIRAL-NEWS: ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ गाने पर स्कूली बच्चों ने दिखाया ऐसा डांस, नज़ारा देख मन लगेगा नाचने- देखें विडियो...
Dance Viral Video: School children showed such a dance on the song 'Teri Aankhya Ka Yo Kajal', you will feel like dancing after seeing the sight - watch video... Dance Viral Video: ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ गाने पर स्कूली बच्चों ने दिखाया ऐसा डांस, नज़ारा देख मन लगेगा नाचने- देखें विडियो...




Dance Viral Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के सुपरहिट गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’पर स्कूल के बच्चों का एक वीडियो खूब देखा जा रहा है, आपने इस गाने पर अब तक कई लोगों को डांस करते हुए देखा होगा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है साथ ही इस पर कई लोगों ने अपने कमेंट भी किए है. (Dance VIRAL-NEWS)
वीडियो में डांस कर रहे बच्चे एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. बच्चों के डांस का वीडियो देख आपका भी मन नाचने को कहेगा,वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से देखा और शेयर किया जा रहा है. (Dance VIRAL-NEWS)
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे स्कूल के बच्चे हरियाणवी गायक और डांसर सपना चौधरी के गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर बिंदास नाचते नजर आ रहे हैं. इसको देखने के बाद आपका भी मन डांस करने को कहेगा.बच्चो को डांस करता हुआ देख साथ ही उनका पूरा जोश और जुनून देखकर आप समझ जाएंगे कि बच्चों को यह गाना ना सिर्फ याद है बल्कि उन्होंने गाने पर अपने ही स्टेप्स बना लिए हैं. (Dance VIRAL-NEWS)
इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो-