WATCH Viral Video: धूल के गुबार में फंसा 7 साल का बेसबॉल खिलाड़ी, टीन अंपायर ने बचाया घड़ी - देखें वीडियो...

Watch viral video: 7-year-old baseball player covered in dust, teen umpire clocks work - Watch video... WATCH Viral Video: धूल के गुबार में फंसा 7 साल का बेसबॉल खिलाड़ी, टीन अंपायर ने बचाया घड़ी - देखें वीडियो...

WATCH Viral Video: धूल के गुबार में फंसा 7 साल का बेसबॉल खिलाड़ी, टीन अंपायर ने बचाया घड़ी - देखें वीडियो...
WATCH Viral Video: धूल के गुबार में फंसा 7 साल का बेसबॉल खिलाड़ी, टीन अंपायर ने बचाया घड़ी - देखें वीडियो...

Watch Viral Video :

 

नया भारत डेस्क : खुले मैदान में अचानक से आ जाता है बवंडर और कई चीजों को साथ उड़ा ले जाता है. कई बार तो लोग भी इसमें फंस जाते हैं. अभी इसी तरह की एक घटना बेसबॉल के मैदान में घटी. स्टेडियम में बच्चों का बेसबॉल गेम चल रहा था. तभी अचानक से बवंडर आ जाता है. बैटिंग कर रहा बच्चा उससे निकल आता है, लेकिन कीपिंग कर रहा बच्चा उसमें फंस जाता है. ऐसा लगता है जैसे वो बचना चाह रहा है लेकिन खुद को बवंडर से निकाल नहीं पाता है. तभी पीछे खड़े अंपायर की नजर उस पर पड़ जाती है और वो उसे बवंडर से बाहर खींच लाता है. (Watch Viral Video)

बवंडर में फंस गया नन्हा खिलाड़ी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ग्राउंड में बेसबॉल का मैच चल रहा है. सारे खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी पोजिशन पकड़ रखी है. गेंदबाज जैसे ही थ्रो फेंकता है बल्लेबाज बल्ला घुमा देता है. इतने में काफी तेज बवंडर मैदान में आ जाता है. बल्लेबाजी कर रहा बच्चा निकलकर भाग जाता है मगर कीपिंग करने वाला बच्चा उसकी चपेट में आ जाता है.  (Watch Viral Video)

अमेरिका में घटी यह घटना

बवंडर वाली यह घटना अमेरिका के फ्लोरिडा की बताई जा रही है. बीते रविवार को हुए यूथ बेसबॉल गेम में बवंडर आ गया था. फॉक्स न्यूज के अनुसार, मैच जैक्सनविले के फोर्ट कैरोलीन एथलेटिक एसोसिएशन बेसबॉल ग्राउंड पर खेला गया था.  (Watch Viral Video)

ट्विटर पर देखिए इस वीडियो को