Chor Police Viral News : पुलिस को देखते ही बिजली के खंभे पर चढ़ गया चोर, फिर किया कुछ ऐसा, नज़ारा देख लोगों के भी छुटे पसीने- देखें वीडियो...

Chor Police Ka Video: On seeing the police, the thief climbed on the electric pole, then did something like this, seeing the sight, people also got sweaty - watch the video... Chor Police Ka Video: पुलिस को देखते ही बिजली के खंभे पर चढ़ गया चोर, फिर किया कुछ ऐसा, नज़ारा देख लोगों के भी छुटे पसीने- देखें वीडियो...

Chor Police Viral News : पुलिस को देखते ही बिजली के खंभे पर चढ़ गया चोर, फिर किया कुछ ऐसा, नज़ारा देख लोगों के भी छुटे पसीने- देखें वीडियो...
Chor Police Viral News : पुलिस को देखते ही बिजली के खंभे पर चढ़ गया चोर, फिर किया कुछ ऐसा, नज़ारा देख लोगों के भी छुटे पसीने- देखें वीडियो...

Chor Police Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : पुलिस से बचने के लिए अपराधी तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. कुछ में वे सफल हो जाते हैं मगर ज्यादातर वे पकड़े ही जाते हैं. आपने अक्सर देखा होगा पुलिस बदमाश को पकड़ने आती है और वो बचने के लिए इधर-उधर कूद फांद करने लगता है. लाख कोशिश के बाद भी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ ही जाते हैं. सोशल मीडिया पर अभी इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है , जो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो चोर और पुलिस से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि पुलिस को सामने देख चोर भागते-भागते बिजली के खंभे पर चढ़ जाता है. (Chor Police Viral News )

तार से लटक गया चोर

चोर-पुलिस से जुड़े तमाम किस्से आपने सुने और देखे होंगे लेकिन जिस तरह का नजारा इस वीडियो में देखने को मिल रहा है वैसा आपने आजतक नहीं देखा होगा. वीडियो किसी फिल्मी दृश्य जैसा प्रतीत हो रहा है.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि चोर को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम आती है मगर वो यहां से भी बचकर भागने लगता है. पुलिस उसका चारों ओर से घेर लेती है. आनन-फानन में चोर बचने के लिए बिजली के खंभे पर ही चढ़ जाता है. पुलिस जब उसे वहां से उतारने जाती है तो वो हाईटेंशन तार पर लटक जाता है. कुल मिलाकर उसने पुलिस की टीम को परेशान कर दिया. (Chor Police Viral News )

यहां देखिए इस वीडियो को-