Wild Animal viral news: खतरनाक बाघ के पास खड़े होकर कर रही थी कुछ ऐसी हरकत, तभी हुआ कुछ ऐसा जिसे देखते रह जायेंगे आप- देखें वीडियो...
Wild Animal viral news: Standing near the dangerous tiger, she was doing some such act, only then something happened that you will keep watching – watch the video… Wild Animal viral news: खतरनाक बाघ के पास खड़े होकर कर रही थी कुछ ऐसी हरकत, तभी हुआ कुछ ऐसा जिसे देखते रह जायेंगे आप- देखें वीडियो...




Wild Animal viral news:
नया भारत डेस्क : जंगली जानवरों से जुड़े वीडियो इन्टरनेट पर खूब देखने के मिलते हैं. इनमें कुछ दृश्य तो ऐसे होते हैं जो होश उड़ाकर रख देते हैं. अभी इसी तरह का एक नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघ जंगल में आलसी बना हुआ है और उसके सामने से कई शिकार भाग निकलते हैं. चाहकर भी बाघ किसी का शिकार नहीं कर पाता है और अपनी जगह पर पड़ा रहता है. (Wild Animal viral news)
हिरण को पकड़ नहीं पाया बाघ
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह जंगल में बाघ नींद में चूर नजर आ रहा है. मालूम होता है कि वो भूखे ही गहरे नींद में सो गया है. कुछ देर बाद भागते हुए दो बड़े हिरण (सांबर) उसके सामने आ गया. पहले तो उन्हें शॉक लगा, लेकिन जब उन्हें महसूस हुआ कि बाघ आलस में चूर है वो भाग निकले. (Wild Animal viral news)
यहां देखिए बाघ के वीडियो को-