Theft of Mangoes: शख्स ने कार में बैठे-बैठे चुरा लिए दर्जनों आम, चोरी की टेक्निक देख, सिर पकड़ लेंगे आप- देखें वीडियो...

Theft of Mangoes : The man stole dozens of mangoes while sitting in the car, seeing the technique of theft, you will catch his head - watch the video... Theft of Mangoes: शख्स ने कार में बैठे-बैठे चुरा लिए दर्जनों आम, चोरी की टेक्निक देख, सिर पकड़ लेंगे आप- देखें वीडियो...

Theft of Mangoes: शख्स ने कार में बैठे-बैठे चुरा लिए दर्जनों आम, चोरी की टेक्निक देख, सिर पकड़ लेंगे आप- देखें वीडियो...
Theft of Mangoes: शख्स ने कार में बैठे-बैठे चुरा लिए दर्जनों आम, चोरी की टेक्निक देख, सिर पकड़ लेंगे आप- देखें वीडियो...

Theft of Mangoes :

 

नया भारत डेस्क : गांव में आज भी देखने को मिलता है कि गार्ड के आने से पहले बच्चे पेड़ से आम गिरा लेते हैं और मौका देखकर भाग खड़े होते हैं. कई बार इस कोशिश में कई बच्चे पकड़े भी जाते हैं. अभी इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है लेकिन इस बार आम चोर कोई और बच्चा नहीं बल्कि कोई शख्स है. उसने इतनी चालाकी से आम के फल पर हाथ साफ किए कि कोई सोच भी नहीं सकता है. सोशल मीडिया पर शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और नेटिजन्स के फनी रिएक्शन भी इस पर आ रहे हैं. (Theft of Mangoes)

मिनटों में चुरा लिए कई आम

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स आम के बगीचे के पास जाता है और कार खड़ी कर देता है. सभी सोचते हैं कार खड़ी है लेकिन कार वाले का प्लान कुछ और ही था. धीरे-धीरे वो आम के फलों को कार की शीशे में दबाकर तोड़ने लगता है. देखते ही देखते उसकी गाड़ी में दर्जनों आम इकट्ठा हो जाते हैं. सामने वाले गार्ड को भनक भी ना लगी और शख्स ने नींजा टेक्निक से दर्जनों आम चुरा लिए और मौके से चलता बना. शख्स का यह वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. (Theft of Mangoes)

यहां देखिए इस वीडियो को-