Kiss At Stadium in India-Australia World Test Championship : LIVE मैच में लड़के ने गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, पहनाई अंगूठी, फिर कर दिया ऐसा कांड- यहाँ देखें वीडियो...
Kiss At Stadium in India-Australia World Test Championship: In the LIVE match, the boy proposed to his girlfriend, wore the ring, then did such a scandal - watch the video here... Kiss At Stadium in India-Australia World Test Championship : LIVE मैच में लड़के ने गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, पहनाई अंगूठी, फिर कर दिया ऐसा कांड- यहाँ देखें वीडियो...




Kiss At Stadium in India-Australia World Test Championship :
नया भारत डेस्क : डब्ल्यूटीसी फाइनल के चौथे दिन के खेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें स्टेडियम में मौजूद एक कपल रोमांस लड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. अब भारत को जीत के लिए 5वें दिन 280 रन बनाने हैं.
मैदान पर जब इस तरह का रोमांचक मैच चल रहा था, तभी स्टैंड्स में मौजूद एक प्रेमी ने प्रशंसकों से खचाखच भरे स्टेडियम में अपनी प्रेमिका को अंगूठी पहनाकर शादी के लिए प्रपोज कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और फैन्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं. Kiss At (Stadium in India-Australia World Test Championship)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच का चौथा दिन मैदान पर बेहद शानदार रहा. वहीं, भारतीय पारी के 5वें ओवर में एक फैन अचानक अपनी सीट से उठा और बगल में बैठी अपनी गर्लफ्रेंड की तरफ मुड़ा और तेजी से रिंग गर्लफ्रेंड को पहना दी. ब्वॉयफ्रेंड के रिंग में डालते ही लड़की खुशी से झूम उठी और दोनों ने सबके सामने किस कर लिया. इस वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें आप इस प्रपोजल को देख सकते हैं.