Boyfriend girlfriend video: प्रेमी ने अचानक किया ऐसा मजाक! पता चला तो सोच में पड़ गई बेचारी, फिर जो हुआ उसे देख हंसी नहीं रुकेगी आपकी...देखें वीडियो...
Boyfriend girlfriend video: Boyfriend suddenly did such a joke! When I came to know, the poor thing fell into thinking, then seeing what happened, you will not stop laughing...Watch the video... Boyfriend girlfriend video: प्रेमी ने अचानक किया ऐसा मजाक! पता चला तो सोच में पड़ गई बेचारी, फिर जो हुआ उसे देख हंसी नहीं रुकेगी आपकी...देखें वीडियो...




Boyfriend girlfriend video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया में अभी एक प्रेमी-प्रेमिका का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि प्रेमिका रसोई घर की साफ सफाई में व्यस्त है. पास में प्रेमी भी फर्श साफ कर रहा है कि तभी उसके दिमाग में प्रैंक करने का आइडिया आया. अगले ही सेकंड ही वो प्रेमिका के करीब पहुंचा और उसे किचन की स्लैब पर बिठा दिया. प्रेमी का ऐसा व्यवहार देख वो काफी खुश हो गई. मगर बेचारी की खुशी अगले सेकंड ही चली गई. दरअसल प्रेमिका को लगा कि वो उसे किस करेगा, मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ. प्रेमी उसे स्लैब पर बिठाया और दोबारा फर्श साफ करने में व्यस्त हो गया. फ्रैम में ये नजारा किसी को भी हंसाने के लिए काफी है.
यहां देखें प्रेमिका-प्रेमिका का वीडियो :