Viral Video: चोर की हुई घनघोर बेइज्जती वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल, लोगों ने खूब उड़ाया मजाक- देखे विडियो..
Viral Video: The video of the thief's blatant insult went viral on social media, people made fun of it - watch the video.. Viral Video: चोर की हुई घनघोर बेइज्जती वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल, लोगों ने खूब उड़ाया मजाक- देखे विडियो..




Viral Video :
नया भारत डेस्क : वायरल हो रहा वीडियो कुछ ऐसा है जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. वीडियो में एक शख्स चोरी करने के इरादें से शॉप के अंदर एंटर करता है लेकिन उसके साथ कुछ ऐसा होता है जिसे देख वो वहां से मायूस होकर बाहर निकल जाता है. वायरल हो रहे वीडियो को देख आप भी हंसी से लोट पोट हो जाएंगे.
वायरल हो रहे वीडियो में एक चोर कॉस्मेटिक शाॉप के अंदर जाते हुए नजर आता है. अंदर जाते ही सभी को झुकने के लिए कहता है. जिसके बाद वो सभी से पैसे देने के लिए कहता नजर आता है, बाद में वो शख्स कैश काउंटर पर जाता है और वहां पर बैठे आदमी से पैसे देने की मांग करता है. वीडियो में आप देख सकते हैं....
यहां देखें पूरा वीडियो-
Most pathetic robbery attempt of all time pic.twitter.com/aiqM7AxV9E
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) January 11, 2024