Chachaji Ka Dance: महफिल जमी भी नहीं थी कि चाचाजी नए अंदाज में पहुंचे स्टेज पर, फिर देखते ही देखते मुर्गा डांस स्टाइल में स्टेज पर लगे कूदने- देखें वीडियो....
Chachaji Ka Dance: The gathering was not even frozen that Chachaji reached the stage in a new style, then on seeing the rooster started jumping on the stage in dance style- watch video.... Chachaji Ka Dance: महफिल जमी भी नहीं थी कि चाचाजी नए अंदाज में पहुंचे स्टेज पर, फिर देखते ही देखते मुर्गा डांस स्टाइल में स्टेज पर लगे कूदने- देखें वीडियो....




Chachaji Ka Dance :
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर हजारो की तादाद में वीडियो अपलोड किए जाते हैं. इनमें से कुछ तो इतने फनी होते हैं जिन्हें देखते ही किसी की भी हंसी छूट जाती है. वहीं कुछ ऐसे भी नजारे होते हैं जिन्हें देखकर दिमाग सन्न रह जाता है. अभी एक चाचाची से जुड़ा वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वो सिर पर बर्तन रखकर और झाड़ू बांधकर मुर्गा डांस करने लगते हैं. देखने वालों की नजरें उनसे एक पल के लिए भी नहीं हटती हैं. (Chachaji Ka Dance)
चाचाजी का मुर्गा डांस
वायरल हो रहा यह वीडियो किसी शादी फंक्शन (Wedding Viral Video) का मालूम चलता है. अभी महफिल जमी भी नहीं थी कि चाचाजी नए अंदाज में स्टेज पर पहुंच जाते हैं. उन्होंने अपने सिर को बड़े बर्तन से ढक लिया और साथ ही झाड़ू बांध लिया फिर देखते ही देखते मुर्गा डांस स्टाइल में स्टेज पर कूदने लगे. (Chachaji Ka Dance)
यहां देखें वीडियो