Women Dance Video: महिलाओं के स्टेप्स ने मचाई धूम... महिलाओं ने लगाए ऐसे ठुमके... यात्री बजाने लगे तालियां... डांस ने जीता लोगों का दिल... देखें वीडियो....
Dance Video, Trending Video डेस्क: एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है जिसमें कुछ गांव की महिलाओं ने ऐसे ठुमके लगाए कि लोग इनके फैन (Fan) बन गए. वीडियो में दो महिलाओं को घूंघट में जमकर नाचते (Dancing) हुए देखा जा सकता है. मेट्रो (Metro) में आपने कई तरह के यात्रियों को देखा होगा. लेकिन ऐसी महिलाओं (Women) को शायद ही कभी देखा हो जो बेधड़क नाचती हुई दिखाई दे रही हैं.




Dance Video, Trending Video
डेस्क: एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है जिसमें कुछ गांव की महिलाओं ने ऐसे ठुमके लगाए कि लोग इनके फैन (Fan) बन गए. वीडियो में दो महिलाओं को घूंघट में जमकर नाचते (Dancing) हुए देखा जा सकता है. मेट्रो (Metro) में आपने कई तरह के यात्रियों को देखा होगा. लेकिन ऐसी महिलाओं (Women) को शायद ही कभी देखा हो जो बेधड़क नाचती हुई दिखाई दे रही हैं.
इन्हें इस बात का फर्क नहीं पड़ता कि लोग इनके बारे में क्या सोचेंगे, ये तो बस अपने डांस को एंजॉय (Enjoy) कर रही हैं. इन दोनों महिलाओं को नाचते देख यात्री (Passengers) भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. यात्रियों ने इनके लिए तालियां तक बजानी शुरू कर दीं. दोनों महिलाएं साड़ी (Saree) में भी जबरदस्त डांस कर रही थीं. इस वीडियो को देखकर कई लोग एंटरटेन हो रहे हैं.
यात्रियों को भी कुछ नया देखने को मिल गया. कुछ लोगों ने मेट्रो के अंदर डांस करने को लेकर ऐतराज (Objection) भी जताया. महिलाओं के स्टेप्स (Dance Steps) को रिकॉर्ड करने के लिए कुछ लोगों ने इनकी वीडियो भी बनाई. इस तरह से मेट्रो में डांस करने वाले वीडियोज पहले भी वायरल हो चुके हैं.