Girl's Very Funny Viral News : अंग्रेज लड़की निकाल रही थी गाय का दूध, तभी गाय ने की ऐसी हरकत, लड़की की हो गई हालत खराब- देखें मजेदार वीडियो...
Girl's Very Funny Viral News: The English girl was extracting cow's milk, then the cow did such an act, the girl's condition worsened - watch funny video... Girl's Very Funny Viral News : अंग्रेज लड़की निकाल रही थी गाय का दूध, तभी गाय ने की ऐसी हरकत, लड़की की हो गई हालत खराब- देखें मजेदार वीडियो...




Girl's Very Funny Viral News :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाये कोई नहीं सोंच सकता. कई वीडियो देख हम दंग रह जाते है तो कुछ को देख हमारी हंसी नहीं रुकती है. अभी एक ऐसा ही फनी वीडियो हर तरफ धूम मचा रहा है. वीडियो एक अंग्रेज लड़की से जुड़ा है, जो गाय का दूध निकालने की गलती कर गई. मगर बेचारी के साथ तभी ऐसा कुछ हुआ कि जिंदगी भर गाय के करीब भी नहीं जाएगी. मजेदार वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. (Girl's Very Funny Viral News)
गाय के करीब पहुंच गई लड़की
सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि गाय आराम से चारा खा रही है कि तभी पास खड़ी अंग्रेज लड़की के मन में गाय का दूध निकालने का विचार आया. उसने तुरंत एक बर्तन और एक छोटा स्टूल मंगाया. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आया बड़ा मजेदार भी है. देख सकते हैं कि लड़की ने स्टूल गाय के करीब रख गया और उसपर बैठ गई. अब उसने बर्तन हाथ में लिया और दूध निकालने लगी. (Girl's Very Funny Viral News)
शुरुआत में सबकुछ ठीक नजर आता है. मगर एकाएक गाय बुरी तरह बिदग गई. लड़की इससे पहले कुछ समझ पाती तुरंत उसके मुंह पर जोरदार लात पड़ गई. लात इतनी जबरदस्त थी कि मानो लड़की को उसकी नानी याद आ गई हो. उसके मुंह से चीख तक निकल पड़ी. (Girl's Very Funny Viral News)
यहां देखिए वीडियो-