सनसनीखेज हत्या: Live-In Partner ने महिला को जिंदा जला दिया... पति को छोड़ 6 साल से लिव इन में रह रही थी महिला... ड्रग्स को लेकर दोनों में हुआ था झगड़ा....

Live In Partner Sets Woman On Fire, Delhi NCR News, lover killed girlfriend , Live In relationship

सनसनीखेज हत्या: Live-In Partner ने महिला को जिंदा जला दिया... पति को छोड़ 6 साल से लिव इन में रह रही थी महिला... ड्रग्स को लेकर दोनों में हुआ था झगड़ा....
सनसनीखेज हत्या: Live-In Partner ने महिला को जिंदा जला दिया... पति को छोड़ 6 साल से लिव इन में रह रही थी महिला... ड्रग्स को लेकर दोनों में हुआ था झगड़ा....

Live In Partner Sets Woman On Fire

Delhi NCR News: लिव-इन पार्टनर ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. प्रेमी ने महिला को आग लगाकर मार डाला. आरोपी ड्रग्स का सेवन करता है. मृतक महिला ने उसे ड्रग्स का सेवन करते हुए पकड़ लिया था. इसलिए युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर को आग के हवाले कर दिया. लिव-इन पार्टनर द्वारा आग लगाने के बाद महिला की मौत हो गई. दिल्ली-एनसीआर का मामला है. मामले में आगे जांच की जा रही है. महिला की अपने पार्टनर मोहित से बहस हो गई थी. 

दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके से लिव-इन पार्टनर द्वारा महिला को जिंदा जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला के लिव-इन पार्टनर ने उस पर तेल छिड़ककर आग लगा दी थी. महिला ने मोहित को अपने दोस्त के घर पर ड्रग्स लेते हुए देख लिया था. इससे नाराज होकर मोहित ने अपनी लिव-इन पार्टनर को तेल छिड़ककर जिंदा जला डाला. मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे दिल्ली के एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया.

महिला की मौत हो गई. महिला एक फुटवियर फैक्टरी में मजदूरी करती थी. महिला की उम्र 28 साल बताई जा रही है. महिला की उसके लिव-इन पार्टनर मोहित द्वारा आग लगाने के बाद मौत हो गई, क्योंकि मृतक महिला ने उसे ड्रग्स का सेवन करते हुए पकड़ लिया था, जिसके बाद उनका झगड़ा हुआ था.