Anaconda Viral News: जैसे ही समुद्र में लगाई छलांग, तभी विशालकाय एनाकोंडा के पास पहुँच गया शख्स, फिर जो हुआ, नज़ारा देख लोगों की कांप गई रूह- यहाँ देखें वीडियो...
Anaconda Ka Video: As soon as he jumped into the sea, only then the person reached near the giant anaconda, then what happened, people's soul trembled after seeing the scene- watch the video here... Anaconda Ka Video: जैसे ही समुद्र में लगाई छलांग, तभी विशालकाय एनाकोंडा के पास पहुँच गया शख्स, फिर जो हुआ, नज़ारा देख लोगों की कांप गई रूह- यहाँ देखें वीडियो...




Anaconda Viral News :
नया भारत डेस्क : अजगर और एनाकोंडा से अगर आपका सामना हो जाए तो सोंचिये क्या होगा. निश्चित तौर पर कोई भी घबरा जाएगा. एक शख्स के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स पनी में डुबकी लगा देता है. वो शायद स्कूबा डाइविंग के लिए गया होता है. डुबकी लगाते ही शख्स का सामना भारी भरकम एनाकोंडा से हो जाता है. इसके बाद फ्रेम में जो दिखता है वो वाकई चौंकाने वाला है. (Anaconda Viral News)
एनाकोंडा से हुआ सामना
एनाकोडा को वैसे भी सबसे विशालकाय और भारी सांप माना जाता है. इनकी एक झलक ही हालत खराब करने के लिए काफी है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स स्कूबा डाइविंग के लिए समुद्र में कूद जाता है. वो जैसे ही थोड़ी गहराई में पहुंचता है एनाकोंडा सामने ही दिख जाता है. दोनों का आमना-सामना भी होता है. लेकिन गनीमत रही कि उसने शख्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और रास्ता बदलकर चलता बना. (Anaconda Viral News)
यहां देखिए वीडियो-