Romantic marriage Proposal Video: गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करने, लडके ने ऐसे किया इंतजाम...नजारा देख सभी ने कहा OMG.....देखे ये विडियो.....

Romantic marriage Proposal Video: To propose girlfriend for marriage, the boy made arrangements like this... Seeing the view, everyone said OMG.....Watch this video..... Romantic marriage Proposal Video: गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करने, लडके ने ऐसे किया इंतजाम...नजारा देख सभी ने कहा OMG.....देखे ये विडियो.....

Romantic marriage Proposal Video: गर्लफ्रेंड को  शादी के लिए प्रपोज करने, लडके ने ऐसे किया इंतजाम...नजारा देख सभी ने कहा OMG.....देखे ये विडियो.....
Romantic marriage Proposal Video: गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करने, लडके ने ऐसे किया इंतजाम...नजारा देख सभी ने कहा OMG.....देखे ये विडियो.....

Romantic Marriage Proposal Ka Video :

 

नया भारत डेस्क : शादी के प्रपोजल का पड़ाव निश्चित रूप से हर कपल के लिए एक बड़ा कदम होता है, जो सगाई से लेकर एक साथ सात फेरों में बंधने का प्रतीक होता है। लव मैरिज में शादी का प्रपोजल काफी मायने रखता है। पार्टनर, उम्मीद करते हैं कि उनका प्रपोजल जिंदगी की एक खूबसूरत याद हो। ऐसे में हर कपल चाहता है कि उनकी शादी का प्रपोजल बेहद यूनिक हो। सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम वीडियोज है, जिसमें आप कपल को अलग-अलग तरीकों से अपने पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज करते हैं। कोई ड्रिंक में अपने पार्टनर को अंगूठी देता है, तो कोई सार्वजनिक तौर पर घुटनों पर बैठकर पार्टनर को अंगूठी दिखाते हुए कहता है- क्या तुम मुझसे शादी करोगी/करोगे? हमें ट्विटर पर एक ऐसा ही दिल जीतने वाला प्रपोजल मिला है, जिसे देखकर बहुत से कपल चाहेंगे कि उनका वेडिंग प्रपोजल भी कुछ ऐसा ही हो। और हां, इस प्रपोजल का शाहरुख खान से भी खूबसूरत कनेक्शन है!

प्रपोज करने के अंदाज ने जीता दिल

इस 44 सेकंड के वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक युवक पेरिस में अपने पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज कर रहा है। बैकग्राउंड में शाहरुख खान की फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' का 'कोई मिल गया' बज रहा है। बारिश हो रही है। शख्स के पीछे 'एफिल टावर' है। वह रेड कारपेट पर खड़ा है, जिसके साथ बड़ी खूबसूरती से Marry Me लिखा है। माहौल को रोमांटिक बनाने के लिए मोमबत्तियों और गुलाब की पंखुड़ियों का भी उपयोग किया गया है। और हां, इन सबके बीच बंदा शाहरुख के डांस स्टेप करते हुए अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करता नजर आ रहा है। फिलहाल, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि यह वीडियो कब और कहां फिल्माया गया है।

यहां देखें वायरल वीडियो...