Viral Video: इंसानों की तरह नहाने वाले इस चूहे ने खींचा सबका ध्यान, रगड़-रगड़ कर करता दिखा पूरे शरीर की सफाई, देखे पूरी वीडियो...
Viral Video: This rat bathing like humans caught everyone's attention, rubbing and rubbing showed the whole body cleaning, watch the full video... Viral Video: इंसानों की तरह नहाने वाले इस चूहे ने खींचा सबका ध्यान, रगड़-रगड़ कर करता दिखा पूरे शरीर की सफाई, देखे पूरी वीडियो...




Social media Viral Video :
भले ही इंसानों को सबसे ज्यादा समझदार प्राणी माना जाता है, लेकिन कई जानवर भी समझदारी के मामले में इंसानों से कम नहीं हैं. कई जानवर ऐसे हैं जो इंसानों की न सिर्फ नकल उतारते हैं, बल्कि उनकी तरह हरकतें भी करते हुए नजर आते हैं. वैसे तो आपने बंदर, चिंपैजी के अलावा कुछ जानवरों को इंसानों की तरह कोई न कोई हरकत करते देखा होगा. लेकिन क्या आपने किसी चूहे को इंसानों की तरह नहाते देखा है? नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक हैमस्टर चूहे का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है.
यहां देखिए वीडियो :