Viral Video: लड़की ने मुंह को ही इस तरह से बना दिया ‘मशीन’ लोग बोले-‘वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है’- देखें वीडियो....
Viral Video: The girl made her mouth like a 'machine', people said - 'She is a woman, she can do anything' - watch the video.... Viral Video: लड़की ने मुंह को ही इस तरह से बना दिया ‘मशीन’ लोग बोले-‘वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है’- देखें वीडियो....




Amazing talent of woman Video :
नया भारत डेस्क : आपने दर्जी को मशीन पर कपड़े सिलते तो देखा ही होगा. वो अपने पैरों या हाथों के सहारे मशीन चलाते हैं और तेजी से कपड़े सिलते हैं. मशीन की आवाज से ही पता चल जाता है कि वह कितनी तेजी से चल रही है, लेकिन क्या आपने कभी किसी को मशीन की तरह तेजी से मुंह चलाते और धागे में गांठ बांधते देखा है? जी हां, सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर ही यकीन नहीं होगा.
इस वीडियो में एक महिला अपने मुंह से ही मशीन की तरह तेजी से धागे में गांठ बांधती नजर आती है. धागे में गांठ उसने इस तरह से बांधा है जैसे वह कोई गले की चेन हो. आपने देखा होगा कि कई चेन छोटे-छोटे ज्वैलरी के टुकड़ों को जोड़कर बनाई जाती हैं, महिला ने भी ठीक उसी तरह से धागे में गांठ बांधी है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला एक मोटे से धागे को अपनी जीभ के सहारे मुंह के अंदर डालती है और फिर जीभ से ही उसमें गांठें बांधना शुरू कर देती है.
देखिए महिला का ये अद्भुत टैलेंट