Viral Video : कुत्तों को खाना खिलाने से रोका तो बुजुर्गो पर भड़क उठी महिला, फिर किया कुछ ऐसा, दंग रह जायेंगे आप- देखे वीडियो...
Noida Viral Video: When stopped from feeding the dogs, the woman got angry at the elderly, then did something like this, you will be stunned - watch the video... Noida Viral Video : कुत्तों को खाना खिलाने से रोका तो बुजुर्गो पर भड़क उठी महिला, फिर किया कुछ ऐसा, दंग रह जायेंगे आप- देखे वीडियो...




Noida Viral Video:
नया भारत डेस्क : उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद की एक हाउसिंग सोसाइटी में आवारा कुत्तों को खाना खिलाने के विवाद में एक महिला ने एक 79 साल के बुजुर्ग को डंडों से बुरी तरीके से पीटा. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. बुजुर्ग ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. (Noida Viral Video)
पंचशील सोसायटी का मामला
गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में बनी सोसायटी पंचशील का यह मामला सामने आया है. सोसाइटी में रहने वाले 79 साल के बुजुर्ग रूपनारायण मेहरा ने बताया कि ‘सोसाइटी में आवारा कुत्तों का आतंक है. आए दिन काटने की घटनाएं सामने आती हैं. मैंने महिला से कहा था कि वो कहीं और ले जाकर कुत्ते को फीडिंग कराएं. इसी बात पर महिला ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी और कई डंडे मारे. (Noida Viral Video)
बीच-बचाव वालों को भी नहीं छोड़ा
जब कई लोग बीच-बचाव में आए तो महिला ने उनके साथ भी अभद्रता की. एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि ये घटना क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की पंचशील सोसाइटी की है. सिमरन नामक महिला आवारा कुत्तों को खाना खिला रही थीं. वहीं रहने वाले 79 साल के रूपनारायण मेहरा ने इसका विरोध किया. इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई. (Noida Viral Video)
वायरल हुआ वीडियो-