Emotional Viral Video : मां-बेटी का प्यार देख लोगों की भर आई आँखे, यहाँ देखें इमोशनल विडियो...
Emotional Viral Video: People's eyes filled with tears after seeing the love between mother and daughter, watch the emotional video here... Emotional Viral Video : मां-बेटी का प्यार देख लोगों की भर आई आँखे, यहाँ देखें इमोशनल विडियो...




Emotional Viral Video :
नया भारत डेस्क : एक मां के लिए बच्चों से बढ़कर और कुछ नहीं होता. यहां तक कि अगर उनपर कोई खतरा आए तो वो अपनी जान को खतरे में डाल लेती है और उन्हें बचाने की कोशिश करती है. ऐसे में बच्चों का भी ये फर्ज बनता है कि वो भी मां के लिए हमेशा खड़े रहें, उन्हें खुशियां देने की कोशिश करें और उनके गम में भी उनका साथ दें. फिलहाल एक मां-बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे देख कर हर कोई इमोशनल हो रहा है. (Emotional Viral Video)
ये तो आपने देखा ही होगा कि अक्सर जब लोग कैंसर जैसी घातक बीमारी का शिकार होते हैं तो उनके बाल तेजी से झड़ने लगते हैं. ऐसे में लोग खुद से ही बालों को पूरी तरह से कटा लेते हैं. इस वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है. दरअसल, कैंसर से जूझ रही एक मां अपने बाल कटाने पार्लर में गई थी और चेयर पर बैठी हुई थी. इस दौरान उसकी बेटी भी उसके साथ ही थी. इसी बीच वह शेविंग मशीन लिए मां के पीछे आकर खड़ी हो गई और मां के बजाय अपने ही बाल काट लिए. इसके बाद मां-बेटी एक दूसरे के गले लगकर खूब रोने लगीं. ये नजारा ऐसा है, जो किसी की भी आंखों में आंसू ला देगा. (Emotional Viral Video)
देखिए वीडियो-
“Mom, you don’t have to go through this alone”????❤️ pic.twitter.com/fsdTasZAWt
— non aesthetic things (@PicturesFoIder) March 29, 2024