luxurious cottage: बेटे ने अपने पिता की याद में बनाया आलीशान झोपाडा, जिसे देखने दूर-दूर से आते हैं पर्यटक, जानें डिटेल....
luxurious cottage: The son built a luxurious cottage in the memory of his father, which tourists come from far and wide to see, know the details.... luxurious cottage: बेटे ने अपने पिता की याद में बनाया आलीशान झोपाडा, जिसे देखने दूर-दूर से आते हैं पर्यटक, जानें डिटेल....




luxurious cottage :
नया भारत डेस्क : बाड़मेर। आपने अब तक रेगिस्तान के कई झोपों के बारे में सुना और उन्हें देखा होगा, लेकिन आज हम आपको ऐसे झोंपे से रूबरू करवाते हैं जो अपनी बनावट की वजह से सबसे जुदा है. गर्मियों में बहुत ठंडा रहने के साथ सर्दियों में यह इतना गर्म रहता है कि इसके लिए एसी लगाना पड़ा है. (luxurious cottage)
पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाला सरहदी बाड़मेर जिला रेगिस्तान के विशाल भू-भाग में विषम परिस्थितियों में बसा सपनों के सुन्दर चित्रो से जुदा नहीं हैं. थारवासियों की कठिन किन्तु रंगीन जीवन शैली हर एक को प्रभावित करती हैं. रेगिस्तानी धोरों के बीच बने तरह-तरह के झोंपे आकर्षित करते हैं. पाकिस्तान से सटी सरहदी क्षेत्रो में ग्रामीणों द्वारा बनाए सिन्धशैली के अनुठे झौंपे मरुस्थल की रंगीन जीवनशैली को दर्शाता हैं. (luxurious cottage)
थार के रेगिस्तान में पड़ रही भीषण गर्मी हो या सर्दी का मुहतोड़ जवाब यह देशी झौंपे देते है. बामणोर के सैयद गुलाम शाह का कहनाहै कि इस झोंपे को देखने के लिए बाड़मेर,जैसलमेर से लोग आते है. करीब 3 साल पहले इसका निर्माण करवाया गया. इसी जगह पर उनके पिता अमी मोहम्मद शाह का कच्चा झोंपा था, उसकी जगह बामणोर गांव के कामगारों से इस अनूठे झोंपे का निर्माण करवाया गया है. (luxurious cottage)
अम्मिमोहम्मद शाह की बस्ती सरपंच प्रतिनिधि शुजा मोहम्मद शाह और टॉअर शाह ने भी इस झोंपा बनाने में काफी मदद भी की है. जाणी मनमोढो का तला, धनाऊ में बनाए गए इस झोंपे को बनाने के लिए काफी मेहनत लगीहै. गुलाम शाह ने बतायाकि उनके पिता के सपने को साकार किया है. इसके निर्माण में करीब 3 लाख रुपये का खर्च आया है. मुस्लिम धर्मगुरु होने के कारण उनके पिता की याद को चिरस्थायी बनाने के लिए इसको तैयार किया गया है. (luxurious cottage)
सरहदी बाड़मेर जिले के धनाऊ कस्बे के पास बने रेतीले धोरों के बीच यह झोंपा अलग ही सुकून देता है. सर्दियों में 7-8 डिग्री तापमान भी रहता है तो यह झोंपा बहुत ही गर्म रहता है. जबकि गर्मियों में 50 डिग्री तक तापमान पहुंच जाए तो भी यह झोंपा एयरकंडीशनर की तरह ठंडा रहता है. (luxurious cottage)