Bandar Ka Video: पेड़ की टहनियों में फंसा बेबी बंदर तो तड़प उठी मां, फिर जो हुआ उसे देख रह जायेंगे दंग- देखें वीडियो...

Bandar Ka Video: पेड़ की टहनियों में फंसा बेबी बंदर तो तड़प उठी मां, फिर जो हुआ उसे देख रह जायेंगे दंग- देखें वीडियो... Bandar Ka Video: Baby monkey trapped in the branches of the tree, the mother was in agony, then what happened will be stunned - watch the video...

Bandar Ka Video: पेड़ की टहनियों में फंसा बेबी बंदर तो तड़प उठी मां, फिर जो हुआ उसे देख रह जायेंगे दंग- देखें वीडियो...
Bandar Ka Video: पेड़ की टहनियों में फंसा बेबी बंदर तो तड़प उठी मां, फिर जो हुआ उसे देख रह जायेंगे दंग- देखें वीडियो...

Bandar Ka Video:

 

बच्चा इंसान का हो या जानवर का उसे मुश्किल में देखकर हर मां तड़प उठती हैं. बच्चे के तन मन को मिला दर्द मां से बर्दाश्त नहीं होता. उसके दुख दर्द को दूर करने के लिये एक मां कुछ भी करने को तैयार हो जाती है. एक बंदरिया के साथ भी ऐसा ही हुआ. बेबी मंकी को मुश्किल में फंसा देख वो इस कदर छटपटा उठी जैसे बिना पानी मछली. देख सकते हैं कि छोटा बंदर खेलते हुए पेड़ की टहनियों के बीच फंस गया और वहीं तड़पने लगा. फ्रेम में इसके बाद जो हुआ देखने लायक है. (Bandar Ka Video)

टहनियों में फंस गया बंदर

वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि जंगल में हमेशा की तरह दो बंदर आपस में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इनमें से एक छोटा बंदर पेड़ की टहनियों में फंस जाता है और तड़पने लगता है. काफी देर बाद उसकी मां की नजर पड़ती है और वो भागे-भागे उसे बचाने आती है. (Bandar Ka Video)

यहां देखिए वीडियो