Class Viral News : फेयरवेल में टीचर ने गाया ऐसा गाना, सुनते ही रोने लगी लड़कियां, लेकिन लड़को ने कर दिया खेल, देखें विडियो...

Class Viral News: The teacher sang such a song in the farewell, the girls started crying as soon as they heard it, but the boys played along, watch the video... Class Viral News : फेयरवेल में टीचर ने गाया ऐसा गाना, सुनते ही रोने लगी लड़कियां, लेकिन लड़को ने कर दिया खेल, देखें विडियो...

Class Viral News : फेयरवेल में टीचर ने गाया ऐसा गाना, सुनते ही रोने लगी लड़कियां, लेकिन लड़को ने कर दिया खेल, देखें विडियो...
Class Viral News : फेयरवेल में टीचर ने गाया ऐसा गाना, सुनते ही रोने लगी लड़कियां, लेकिन लड़को ने कर दिया खेल, देखें विडियो...

Class Viral News :

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर शादी-ब्याह से लेकर फनी वीडियो और चौंकाने वाले नजारे आए दिन देखने को मिलते हैं. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है उसने सबके होश उड़ा दिए. नजारा एक स्कूल का है जिसमें 12वीं के बच्चों का फेयरवेल था. टीचर ने बच्चों के लिए फेयरवेल पर ऐसा गाना गाया सभी छात्राएं क्लास में ही रोनी लगीं. लेकिन लड़के इस दौरान रोने की एक्टिंग करते दिखे. क्लास का यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही तेजी से वायरल होने लगा है. (Class Viral News)

टीचर के गाने ने रुलाया

चंद सेकेंड के इस वीडियो को देख मालूम होता है कि 12वीं क्लास के बच्चों का फेयरवेल स्कूल में मनाया जा रहा है. क्लास में लड़कियां एक लाइन में और लड़के एक लाइन में बैठे हुए हैं. फेयरवेल में बच्चों की प्रस्तुति से पहले टीचर उनके लिए गाना गाना चाहते थे. उन्होंने काफी इमोशनल गाना तैयार किया था. गाने की सारी लाइनें बच्चों और टीचर पर ही आधारित था. टीचर ने क्लास में जैसे ही गाना गाना शुरू किया बच्चे इमोशनल हो गए. सभी खामोशी से पहले उनके गाने को सुनते दिखे. लेकिन जैसे-जैसे उन्होंने गाने की लाइनें समझनी शुरू की उनका रोना छूट गया. क्लास में सारी छात्राएं रोती हुई नजर आ रही हैं. (Class Viral News)

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो-