Bhabhi Dance Viral News : देवर की शादी में भाभी ने दिखाया गजब का डांस, लेकिन दुल्हन ने जो रियेक्ट किया, नज़ारा ऐसा कि बार-बार देखना चाहेंगे आप...

Bhabhi Dance Viral News: Sister-in-law showed an amazing dance at brother-in-law's wedding, but the bride's reaction was such that you would want to see it again and again... Bhabhi Dance Viral News : देवर की शादी में भाभी ने दिखाया गजब का डांस, लेकिन दुल्हन ने जो रियेक्ट किया, नज़ारा ऐसा कि बार-बार देखना चाहेंगे आप...

Bhabhi Dance Viral News : देवर की शादी में भाभी ने दिखाया गजब का डांस, लेकिन दुल्हन ने जो रियेक्ट किया, नज़ारा ऐसा कि बार-बार देखना चाहेंगे आप...
Bhabhi Dance Viral News : देवर की शादी में भाभी ने दिखाया गजब का डांस, लेकिन दुल्हन ने जो रियेक्ट किया, नज़ारा ऐसा कि बार-बार देखना चाहेंगे आप...

Bhabhi Dance Viral News :

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर विवाह के सीजन में वीडियो की तादाद बहुत बढ़ जाती है. मगर इनमें कुछ ही लोगों को पसंद आते हैं, जो आते ही धूम मचा देते हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. वीडियो देवर और उसकी भाभी के डांस से जुड़ा हुआ है. इसमें देवर की शादी में भाभी जोरदार डांस करती हैं मगर उसका स्वैग दुल्हन को खास पसंद नहीं आ रहा है. उसके चेहरे पर यह साफ देखा जा सकता है. शादी का यह वीडियो हमेशा की तरह वायरल हो गया है. (Bhabhi Dance Viral News)

भाभी ने किया धमाकेदार डांस

वायरल हो रहे चंद सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर आराम से खड़े हैं. मालूम होता है कि जयमाला की रस्म थोड़ी देर पहले ही संपन्न हुई है. कई लोग दूल्हा-दुल्हन के साथ फोटो खिंचा रहे होते हैं. तभी डीजे पर एक से एक परफॉर्मेंस भी देखने को मिलने लगते हैं. देवर की शादी में भला भाभी कैसे पीछे रह सकती थी. उसने तुरंत ‘लो चली मैं’ गाने पर डांस शुरू कर दिया. भाभी दूल्हा-दुल्हन के पास पहुंची और पूरे स्वैग के साथ डांस करने लगी. मगर दुल्हन के रिएक्शन से पता चलता है कि वो वो कोई ज्यादा इंप्रेस नहीं हुई है. (Bhabhi Dance Viral News)

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो-