Shocking Video: फुटबॉल मैच के दौरान अचानक ग्राउंड पर आ गई ट्रेन वीडियो देख सभी रह गये भौचक्के, देखें शॉर्किंग विडियो...
Shocking Video: During the football match, the train suddenly came on the ground, everyone was shocked to see the video, watch the shocking video. Shocking Video: फुटबॉल मैच के दौरान अचानक ग्राउंड पर आ गई ट्रेन वीडियो देख सभी रह गये भौचक्के, देखें शॉर्किंग विडियो...




Shocking Video :
ट्रेन की पटरियां इंसानी बस्तियों से थोड़ी दूरी पर ही लगाई जाती हैं, ताकि वहां लोगों की आवाजाही न हो, जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके. पर क्या हो अगर किसी स्टेडियम के बीच में ट्रेन की पटरियां बना दी जाएं और जहां से ट्रेनें भी गुजरती हों? आप सोच रहे होंगे कि ऐसा तो संभव ही नहीं है. भला स्टेडियम के बीच से ट्रेनें क्यों गुजरेंगी और ऐसी जगह पर पटरियां लगाई ही क्यों जाएंगी. पर दुनिया में एक देश ऐसा है, जहां यह अद्भुत मगर हैरान करने वाला नजारा देखने को मिलता है. जी हां, यूरोपीय देश स्लोवाकिया में आपको ये नजारा देखने को मिल जाएगा, जिसमें एक फुटबॉल स्टेडियम के बीच से आपको ट्रेन गुजरती हुई नजर आएगी.
देखिए कैसे स्टेडियम में छुक-छुक करती आई ट्रेन :