Cute Video Today: क्यूट सी बच्ची ने मम्मी की पिटाई होते देख पापा की हरकतो के लिए उन्हें दी ऐसी वार्निंग, जिसे देख हिल गया पूरा इंटरनेट वायरल हुआ Video...

Cute Video Today: Seeing her mother being beaten, a cute girl gave such a warning to her father for her actions, seeing which the whole internet went viral Video... Cute Video Today: क्यूट सी बच्ची ने मम्मी की पिटाई होते देख पापा की हरकतो के लिए उन्हें दी ऐसी वार्निंग, जिसे देख हिल गया पूरा इंटरनेट वायरल हुआ Video...

Cute Video Today: क्यूट सी बच्ची ने मम्मी की पिटाई होते देख पापा की हरकतो के लिए उन्हें दी ऐसी वार्निंग, जिसे देख हिल गया पूरा इंटरनेट वायरल हुआ Video...
Cute Video Today: क्यूट सी बच्ची ने मम्मी की पिटाई होते देख पापा की हरकतो के लिए उन्हें दी ऐसी वार्निंग, जिसे देख हिल गया पूरा इंटरनेट वायरल हुआ Video...

Cute Video Today :

 

नया भारत डेस्क : बच्चे भगवान का रूप होते हैं और मन के सच्चे होते हैं. उनकी मासूमियत और उनकी प्यारी-प्यारी हरकतें हर किसी का दिल जीत लेती हैं. सोशल मीडिया एक गुलदस्ते की तरह का, जहां रोजाना अलग-अलग के रंगों के फूल नजर आ जाते हैं. कभी बच्चे की क्यूटनेस तो कभी बुजुर्गों का मस्ती भरा अंदाज वायरल हो जाता है. तो कभी वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियो ध्यान खींचने लगते हैं. अब जो वीडियो सामने आया है वो एक छोटी बच्ची से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह पिता द्वारा मम्मी पर हाथ उठाता देख बच्ची भड़क जाती है और धोकर रख देती है. साथ ही प्यार से समझाती भी है कि ये गंदी बात है. वीडियो पूरी तरह से वायरल है. (Cute Video Today)

बच्ची ने पिता को समझाया

इसमें देख सकते हैं मां-बाप ने अपनी बच्ची के सामने एक नाटक किया. पिता बच्ची के सामने उसकी मां को पीटने की एक्टिंग करता है. इस नजारे को देख बच्ची एक दम से आगबबूला हो जाती है और पिता को दो-तीन लगा देती है. इतना ही नहीं वो उसे प्यार से समझाती है कि ऐसा करना गंदी बात होती है. लेकिन पिता दोबारा उसकी मां को पीटने की एक्टिंग करता है. इसके बाद बच्ची का पारा फिर से हाई हो जाता है और वो उसे पीटने लगती है. (Cute Video Today)

यहां देखें वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by GiDDa CoMpAnY (@giedde)